लालगंज गांव के हरिनाथ नहर में चेक डैम का होगा निर्माण

लालगंज गांव के निकट हरिनाथ नहर में चेक डैम का निर्माण कराया जाएगा.

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2024 10:01 PM

झंझारपुर . प्रखंड की लोहना दक्षिण पंचायत स्थित लालगंज गांव के निकट हरिनाथ नहर में चेक डैम का निर्माण कराया जाएगा. इसके लिए विभागीय टीम ने स्थल निरीक्षण कर मापी भी कर ली है. चेक डैम निर्माण से लालगंज, खरड़क गांव सहित दरभंगा जिले के गांव के किसान एवं आसपास के आधा दर्जन गांवों को पटवन में आसानी से सुविधा मिलने लगेगी. चेक डैम का निर्माण 45 फीट में किया जाना सुनिश्चित किया गया है. मनरेगा के कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार सिंह, सहायक अभियंता विनोद कुमार, कनीय अभियंता रामनरेश कुमार, रोजगार सेवक तरुण कुमार ने स्थल का निरीक्षण कर मापी ली. चयनित स्थल पर मनरेगा द्वारा 15 से 20 दिन के अंदर निर्माण कार्य प्रारंभ करने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया. विभाग के कनीय अभियंता रामनरेश कुमार ने कहा कि मापी लेकर डिजाइन बनाया जाएगा. ड्राइंग के बाद मॉडल एस्टीमेट के तहत चेक डैम का निर्माण होगा. चेक डैम में दो फाटक का निर्माण किया जाएगा. जिसमें एक पानी को रोकने के लिए फाटक बनेगी. दूसरा पानी को पटवन के लिए खोलने के लिए किया जाएगा. चेक डैम निर्माण के लिए पूर्व मुखिया गणपत मिश्रा और पूर्व प्रमुख सह पंचायत समिति सदस्य रंजू देवी ने विभाग से हरिनाथ नहर में लालगंज गांव के निकट चेक डैम निर्माण करने की मांग की थी. चेक डैम निर्माण से किसानों की सुविधा से अवगत कराया था. जिसके आलोक में विभागीय अधिकारियों ने स्थल पर मापी की. अधिकारियों ने बताया कि ड्राइंग का काम पूरा होते ही नहर में चेक डैम निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा. पूर्व प्रमुख रंजू देवी ने कहा कि नहर में चेक डैम निर्माण होने से लालगंज खरड़क सहित दरभंगा जिले के सकतपुर एवं अन्य गांव के किसानों को खेत में पटवन के लिए काफी सहूलियत मिलने लगेगी. चेक डैम निर्माण की जानकारी पर स्थानीय किसानों में खुशी की लहर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version