थानाध्यक्ष के नेतृत्व में होटल में चला चेकिंग अभियान

नगर थानाध्यक्ष सतेंन्द्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस दल ने बीते शनिवार की रात शहर के करीब दर्जनों होटलों में चेकिंग अभियान चलाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2024 10:18 PM

मधुबनी. नगर थानाध्यक्ष सतेंन्द्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस दल ने बीते शनिवार की रात शहर के करीब दर्जनों होटलों में चेकिंग अभियान चलाया गया. यह अभियान रविवार को सिपाही परीक्षा को लेकर अवैध गतिविधियों को रोकने और शहर के विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के उद्देश्य से चलाया गया. चेकिंग के दौरान पुलिस ने होटल के रजिस्टरों की जांच की और वहां ठहरे लोगों के पहचान पत्रों की पुष्टि की. साथ ही होटल में ठहरे कई लोगों से पूछताछ भी की गई. वहीं होटल मालिकों को भी आवश्यक निर्देश दिए गए कि वे अपने होटल में ठहरने वाले सभी लोगों का सही विवरण रखें. किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें. नगर थानाध्यक्ष ने कहा है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और शहर की सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए समय-समय पर ऐसे ही चेकिंग अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने लोगों से पुलिस को सहयोग करने की अपील की. किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत दें. इस दौरान चेकिंग दल में पुअनि रानी कुमारी, पुअनि लक्ष्मी रानी, पुअनि शत्रुघ्न कुमार सहित कई पुलिस कर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version