आज से शुरू होगी सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच
सक्षमता परीक्षा पास करने वाले शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच डीआरसीसी मिठौली में एक अगस्त से शुरू होगी. प्रमाण पत्रों के सत्यापन करने के बाद स्कूलों में पदस्थापन किया जाएगा.
मधुबनी. सक्षमता परीक्षा पास करने वाले शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच डीआरसीसी मिठौली में एक अगस्त से शुरू होगी. प्रमाण पत्रों के सत्यापन करने के बाद स्कूलों में पदस्थापन किया जाएगा. यह जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी जावेद आलम ने कहा है कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के निर्देशानुसार सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच के लिए डीआरससीसी मिठौली में पांच काउंटर बनाये गये हैं. जहां सक्षमता परीक्षा पास करने वाले 5756 शिक्षकों की जांच 6 अगस्त तक की जाएगी. प्रमाण पत्रों के सत्यापन का काम सुबह के 9 बजे से 04:30 बजे तक किया जाएगा. इसके लिए स्लॉट का निर्धारण कर दिया गया है. पहला स्लॉट सुबह के 09:00 से 10:30 बजे तक, दूसरा स्लॉट 10:30 से 12:00 बजे तक, तीसरा स्लॉट 12:00 से 01:30 से 03 बजे तक व चौथा स्लॉट 03:00 से 04:30 बजे तक निर्धारित किया गया है. विभाग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पहले दिन से उच्च माध्यमिक शिक्षक व पुस्तकालयाध्यक्षों के प्रमाण पत्रों की जांच की जाएगी. दूसरे दिन अर्थात 2 अगस्त से माध्यमकि शिक्षकों का, तीसरे दिन 3 अगस्त से स्नातक कोटि के सभी शिक्षक का, पांच अगस्त से मूल कोटि के उर्दू, बंगला व शारीरिक शिक्षकों का व 6 अगस्त से मूल कोटि के सामान्य शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है