छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को किया अर्घ अर्पित
शहर सहित जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में व्रतियों ने नदियों व पवित्र जलाशयों के किनारे के घाटों पर पारंपरिक तरीके से अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ अर्पित कर अपने सकल परिवार के लिए मंगलकामना की.
मधुबनी. शहर सहित जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में व्रतियों ने नदियों व पवित्र जलाशयों के किनारे के घाटों पर पारंपरिक तरीके से अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ अर्पित कर अपने सकल परिवार के लिए मंगलकामना की. चैती छठ को लेकर घाटों को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. कृत्रिम प्रकाश की झिलमिल आभा से आसपास का क्षेत्र जगमग कर रहा है. जो देखते ही बन रहा है. जय छठी मैया की जयकारे से संपूर्ण वातावरण गुंजायमान हो रहा है. छठी मैया की भक्ति का असर लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. पंडित कांतिधर झा ने कहा है कि निष्ठापूर्वक छठी मैया एवं भगवान भास्कर की आराधना व अर्घ अर्पण करने से सभी मनोकामनाएं अपने-आप पूरी हो जाती है. शहर के गंगासागर छठ घाट सहित जिले के अन्य छठ घाटों पर आस्था का जनसैलाव उमड़ता दिख रहा है, 15 अप्रैल को उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ अर्पण के साथ चैती छठ का समापन होगा.