Madhubani News. मुख्यमंत्री 139 योजना के एक हजार करोड़ से अधिक का करेंगे लोकार्पण व शिलान्यास

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान रविवार को जिले के विभिन्न जगह पर कार्यक्रम में शामिल होकर 140 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे. जिसकी राशि 1000 करोड़ से अधिक होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 10:04 PM
an image

Madhubani News. झंझारपुर. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान रविवार को जिले के विभिन्न जगह पर कार्यक्रम में शामिल होकर 140 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे. जिसकी राशि 1000 करोड़ से अधिक होगी. मुख्यमंत्री सबसे पहले खुटौना प्रखंड के दुर्गीपट्टी पहुंचेंगे. जहां सात योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. जिसमें सामुदायिक भवन, कर्पूरी भवन, अमृत सरोवर योजना के तहत सरकारी तालाब हुए जीर्णोद्धार कार्य, मनरेगा पार्क, उत्क्रमित मध्य विद्यालय में वर्षा जल संचयन योजना, मुख्य सड़क में हुए मिट्टीकारण, खड़ंजाकारण, पीसीसी कार्य, 10 वाट के सोलर प्लेट एवं ठोस तरल पदार्थ अवशिष्ट प्रसंस्करण इकाई (डबल्यूपीयू) का उद्घाटन शामिल है. बाकी अन्य योजनाओं को रिवर फ्रंट में लगे योजना बोर्ड का मुख्यमंत्री उद्घाटन व शिलान्यास का लोकार्पण करेंगे. रिवर फ्रंट पर मौजूद एक अधिकारी ने बताया कि दुर्गीपट्टी में सात योजना को छोड़कर 139 योजना का मुख्यमंत्री शुगरवे नदी स्थित रिवर फ्रंट पर लगाये जा रहे योजना बोर्ड का लोकार्पण करेंगे. उन्होंने कहा कि पूरे जिले के विभिन्न विभागों के 1000 करोड़ की अधिक राशि उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे. इधर डीएम अरविंद कुमार एसपी योगेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से मिथिला हाट के बैंक्वेट हॉल, रिवर फ्रंट एवं हेलीपैड का बारीकी से निरीक्षण किया. साथ ही मुख्यमंत्री के कार्केट के साथ रिहर्सल भी किया. अधिकारी द्वय हर एक पॉइंट पर जाकर देखा और अधिकारियों को निर्देशित किया. इधर रक्सौल, नरकटियागंज एवं जयनगर एसएसबी कैंप से 4 डॉग भी यहां पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इसमें शामिल हेड कांस्टेबल देशराज, कांस्टेबल प्रशांत एम, जगताप आनंद हनुमंत, अंकित कुमार ने बताया कि चार डॉग स्कॉयर टीम को दो हिस्से में बांटा जाएगा. कहा कि शनिवार को हर एक जगह कि छानबीन डॉग स्कॉयर टीम के द्वारा की गई है. उन्होंने बताया कि यह डॉग बम को भी डिटेक्ट कर लेता है. इसके अलावा बम निरोधक दस्ता की टीम के द्वारा भी गहन छानबीन की. इधर, अररिया संग्राम पंचायत भवन स्थित जीविका भवन भी सजधज कर उद्घाटन के लिए तैयार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version