Madhubani News. थाना के 112 नंबर की गाड़ी से बच्चा जख्मी, हंगामा

झंझारपुर के मदरसा चौक पर शुक्रवार को पुलिस के 112 की गाड़ी की टक्कर से एक पांच वर्षीय बालक घायल हो गया. जख्मी बालक को पुलिस ने मानवता की संवेदना दिखाते हुए अपने गाड़ी ने उठाकर इलाज के लिए कोर्ट चौक के पास एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 25, 2024 10:31 PM

Madhubani News. झंझारपुर/ लखनौर . झंझारपुर के मदरसा चौक पर शुक्रवार को पुलिस के 112 की गाड़ी की टक्कर से एक पांच वर्षीय बालक घायल हो गया. जख्मी बालक को पुलिस ने मानवता की संवेदना दिखाते हुए अपने गाड़ी ने उठाकर इलाज के लिए कोर्ट चौक के पास एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. इसी बीच घटना की जानकारी परिजनों को होने पर बड़ी संख्या में भीड़ निजी अस्पताल पर पहुंच पुलिस की गाड़ी को घेर कर जमकर बवाल खड़ा कर दिया. भीड़ में शामिल लोगों ने अस्पताल पर मौजूद 112 की पुलिस टीम के साथ स्थानीय पुलिस के साथ बदसलूकी कर हाथापाई भी करने लगे. करीब एक घंटे तक पुलिस को घेर कर लोगों की भीड़ हो हल्ला करती रही. इसी बीच वहां एसडीपीओ पवन कुमार भी पहुंचे तो उन्हें भी लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. बाद में और झंझारपुर आर एस थाना पुलिस फोर्स समेत अन्य पुलिस फोर्स पहुंची तब जाकर स्थिति पर नियंत्रण पाया जा सका. जख्मी बालक झंझारपुर थाना के मदरसा चौक निवासी डॉ अरशद अली के 5 वर्षीय पुत्र आयान बताया गया है. परिजनों का आरोप था कि पुलिस के 112 गाड़ी की टक्कर से आयान जख्मी हुआ है. अपर थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि बालक घायल कैसे हुआ यह अलग मामला है, लेकिन जख्मी बालक को सड़क पर छोड़ कर निकल जाने की बजाय पुलिस अपनी दायित्व का निर्वाह करते हुए उसे इलाज के अस्पताल लेकर गई. पीछे से पहुंचे परिजनों के साथ लोगों की भीड़ ने पुलिस को घेर कर हंगामा शुरू कर दिया. वरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार इस घटना को लेकर जो भी विधि सम्मत कार्रवाई होगी की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version