14.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाल श्रम सभ्य समाज के लिए है कलंक

श्रम संसाधन विभाग द्वारा नगर भवन में शनिवार को श्रम अधिकार दिवस पर एक दिवसीय ग्रामीण प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया.

मधुबनी. श्रम संसाधन विभाग द्वारा नगर भवन में शनिवार को श्रम अधिकार दिवस पर एक दिवसीय ग्रामीण प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में जिले के सभी पंचायत से एक-एक श्रमिकों ने भाग लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम अरविंद कुमार वर्मा, उप श्रमायुक्त राकेश रंजन, श्रम अधीक्षक आशुतोष झा, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायता निदेशक आशीष प्रकाश अमन ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. संबोधन में जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि बाल श्रम सभ्य समाज के लिए कलंक है. बाल श्रम विमुक्ति अभियान के माध्यम से बाल श्रम मुक्त समाज की स्थापना में पुलिस प्रशासन कदम से कदम मिलाकर श्रम संसाधन विभाग के कार्यों में सहयोग दे रही है. श्रम अधिकार दिवस पर कार्यक्रम में शामिल श्रमिकों को संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं उसके क्रियान्वयन से अवगत कराया. डीएम ने कहा कि अगर हम आने वाली पीढ़ी को सक्षम और सामर्थ्यवान नहीं बना पाएंगे, तो हमारा राज्य और देश का भविष्य अंधेरे में होगा. उन्होंने कहा कि हमें इस बात को समझना चाहिए कि पूंजी का फल तब ही मिलेगा, जब उसमें श्रम शामिल होगा. उप श्रमायुक्त ने विभाग की ओर से श्रमिकों के लिए चलायी जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी. प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद ये सभी श्रमिक अपने-अपने पंचायत के अन्य श्रमिकों को योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे. उन्होंने बताया कि श्रम विभाग की ओर से मातृत्व लाभ, शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता, नगद पुरस्कार, विवाह के लिए वित्तीय सहायता, साइकिल क्रय योजना, औजार क्रय योजना समेत अन्य योजना चलायी जा रही है. इसके अलावा भवन मरम्मत अनुदान योजना, लाभार्थी को चिकित्सा सहायता, वार्षिक चिकित्सा सहायता योजना, पेंशन, विकलांगता पेंशन, दाह संस्कार के लिए आर्थिक सहायता, मृत्यु लाभ, परिवार पेंशन, पितृत्व लाभ, वार्षिक वस्त्र सहायता योजना, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना समेत अन्य कई कल्याणकारी योजनायें चलायी जा रही है. उन्होंने कहा कि कोई भी श्रमिक इन योजनाओं के बारे में अपने प्रखंड के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी से मिलकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक ने कहा कि आपकी मेहनत व आपके श्रम से राष्ट्र का चहुंमुखी विकास संभव है. सरकार द्वारा चलायी जा रही सभी योजनाओं को तत्परता के साथ क्रियान्वयन किया जा रहा है. कहा कि कई सारी योजनायें हैं, जो श्रम के महत्व को समर्पित है. भविष्य को सुनहरा बनाना चाहते हैं, तो हम सब लोगों को मिलकर प्रयास करना होगा. कहा कि हर आदमी का देश के विकास में योगदान है. मौके पर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, कर्मी व श्रमिक संगठन के लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel