Madhubani News. मिठाई दुकान में काम कर रहे 12 वर्षीय बाल मजदूर विमुक्त

नगर परिषद के राम चौक स्थित मिठाई दुकान में काम करने वाले 12 वर्षीय बाल श्रमिक को श्रम विभाग की टीम ने रेस्क्यू किया है. शुक्रवार को बाल एवं किशोर श्रम विधिनियम अनुपालन के लिए एक धावा दल झंझारपुर में पहुंची थी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 6, 2024 9:56 PM

Madhubani News. झंझारपुर. नगर परिषद के राम चौक स्थित मिठाई दुकान में काम करने वाले 12 वर्षीय बाल श्रमिक को श्रम विभाग की टीम ने रेस्क्यू किया है. शुक्रवार को बाल एवं किशोर श्रम विधिनियम अनुपालन के लिए एक धावा दल झंझारपुर में पहुंची थी. स्थानीय पुलिस के सहयोग से राम चौक स्थित पंकज मिठाई घर में छापामारी की. जहां 12 वर्षीय एक बालक को काम करते हुए देखा किया गया. झंझारपुर श्रम परिवर्तन पदाधिकारी चंदन कुमार गुप्ता धावा दल का नेतृत्व कर रहे थे. श्री गुप्ता ने बताया कि धराया बालक मोहना गांव का है. जिसे मधुबनी के बाल सुधार गृह में भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस बाबत झंझारपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है. दवा दल में झंझारपुर के चंदन कुमार गुप्ता के अलावा अंधराठाढ़ी के श्रम परिवर्तन पदाधिकारी अमित कुमार, घोघरडीहा के पदाधिकारी संतोष पोद्दार,सर्वो प्रयास संस्थान के हरिप्रसाद के अलावा झंझारपुर थाना के पीएसआई बिहारी आलम के साथ पुलिस बल मौजूद थे. राम चौक पर छापामारी की सूचना फैलते ही शहर के कई अन्य दुकान के शटर गिर गए. कुछ दुकानों में चहल पहल बंद हो गई. कुछ दुकानों को ग्राहक सेवा के लिए बंद कर दिया गया. कुछ लोगों ने बताया कि इन दुकानों में काम करने वाले बाल मजदूर को दुकान से हटा दिया गया. टीम का नेतृत्व कर रहे चंदन कुमार ने बताया कि यह एक अपराध है। छापेमारी लगातार जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version