चिल्ड्रेन पार्क बन रहा मॉर्निग वाक का केंद्र
जिला मुख्यालय के काली मंदिर परिसर में बने चिल्ड्रेन्स पार्क इन दिनों बाजार के लोगों के लिये सुबह सैर करने एवं व्यायाम करने का उत्तम स्थल के रुप में स्थापित हो रहा है.
मधुबनी. जिला मुख्यालय के काली मंदिर परिसर में बने चिल्ड्रेन्स पार्क इन दिनों बाजार के लोगों के लिये सुबह सैर करने एवं व्यायाम करने का उत्तम स्थल के रुप में स्थापित हो रहा है. कभी गंदगी से पटा रहने वाला यह स्थान अब दिन भर गुलजार रहता है. सुबह नौ बजे तक आम लोगों के लिये यह व्यायाम व घूमने का स्थल के रुप में उपयोग में आ रहा है तो आठ बजे के बाद बच्चों के लिये पार्क के रुप में यह मनोरंजन का उत्तम साधन बन गया है. महिलाएं भी अब यहां खूब आ रही है.
मार्निंग वाक का केंद्र बन गया चिल्ड्रेन पार्क
महिलाओं एवं बुजुर्गों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ गयी है. भाग दौड़ के इस जिंदगी में लोग कई बीमारियों से ग्रस्त हो रहे हैं जैसे मधुमेह, स्पॉन्डिलाइटिस, कमर दर्द सहित कई रोग शामिल है. इन बीमारियों से बचने के लिए लोग एक्सरसाइज कर उसका निदान पाना चाहता है. डॉक्टर भी मॉर्निंग वॉक व एक्सरसाइज की सलाह देते हैं. ऐसे में चिल्ड्रेन पार्क मॉर्निंग वाक का प्रमुख केंद्र बन गया है. सुबह पांच बजे चिल्ड्रेन्स पार्क खुल जाता है. सुबह में पांच बजे से नौ बजे तक चिल्ड्रेन्स पार्क आम लोगों के लिए मुफ्त में इंट्री मिलता है. सुबह पांच बजे से ही शहर एवं दूरदराज के क्षेत्र के महिलाएं बुजुर्ग एवं बच्चे चिल्ड्रेन्स पार्क पंहुचकर वाक एवं एक्सरसाइज करने पंहुच जाते हैं.
दूर दूर से आते हैं लोग
रांटी, मंगरौनी, पिलखवार, चभच्चा चौक,कोतवाली चौक आदि कई जगहों से लोग चिल्ड्रेंस पार्क पहुंच कर एक्सरसाइज करते हैं. चिल्ड्रेंस पार्क में रांटी चौक से गृहिणी सुषमा मिश्रा अपने दो बच्चियों ऋचा एवं दीक्षा के साथ प्रतिदिन मॉर्निंग वॉक करते चिल्ड्रेंस पार्क पंहुच कर पार्क में रखे विभिन्न तरह के एक्सरसाइज उपकरण पर अभ्यास करती हैं. पार्क में सुषमा मिश्र ने बताया कि वे लोग प्रतिदिन सात किलोमीटर मॉर्निंग वॉक करती हैं पार्क में एक्सरसाइज करती हैं. इससे दिन भर ताजगी महसूस होता है. व स्वस्थ्य रहती हैं. रानी झा ने बताया कि वे बच्चों को पार्क घुमाने स्वयं एक्सरसाइज करने प्रतिदिन आती हैं. चभच्चा चौक की 65 वर्षीय मीणा देवी ने कहा कि वे डॉक्टर की सलाह पर रोज एक्सरसाइज करने पार्क आती है. इससे वे अपने आपको स्वस्थ्य महसूस करती हैं. पार्क में टहलने के लिए भी काफी स्पेस है वाक भी हो जाता है. चभच्चा चौक के ही किरण देवी ने कहा कि पार्क में सुबह सवेरे ताजी हवा में एक्सरसाइज करने से ताजगी महसूस होता है. स्वास्थ्य में काफी सुधार हुआ है. बुजुर्ग सुनील मिश्र ने पार्क में वाक करते कहा कि प्रतिदिन एक्सरसाइज एवं वाक करने से घुटने के दर्द में काफी सुधार हुआ है. सोमवार को पार्क के बंद रहने से सोमवार को वाक पर तो निकल जाता हुं पर एक्सरसाइज नहीं कर पाता हूं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है