आर्ट ऑफ गिविंग दिवस पर गरीब व लाचार बच्चों को मिला गिफ्ट

शाहपुर पंडौल के वॉलीबाल मैदान में बुधवार को आर्ट ऑफ गिविंग दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 19, 2024 10:08 PM

मधुबनी. शाहपुर पंडौल के वॉलीबाल मैदान में बुधवार को आर्ट ऑफ गिविंग दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिले के सिटी कोऑर्डिनेटर प्रमोद कुमार एवं जिला कोऑर्डिनेटर सुनील कुमार ने आयोजित कार्यक्रम में गरीब व लाचार बच्चों की बीच गिफ्ट पैकेट का बंटवारा किया गया. बच्चों को संदेश दिया गया कि लेने वाला नहीं बल्कि देने वाला व्यक्ति बनो. बच्चों को शिक्षण सामग्री देकर देश का महान नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया. वॉलीबॉल प्रशिक्षक प्रमोद कुमार पिछले 14 वर्षों से गरीब, असहाय व लाचार बच्चों के बीच अपना समय देते आ रहे हैं. उन्होंने मधुबनी जिले के लगभग 21 बच्चों को वॉलीबॉल में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने में मदद की है. उन्होंने कहा कि आर्ट ऑफ गिविंग के संस्थापक अच्युत सामंत ने अपना जीवन गरीब, लाचार, कमजोर, आदिवासी एवं समाज के दबे कुचले लोगों के उत्थान के लिए आर्ट ऑफ गिविंग की स्थापना की थी. ताकि एक दूसरे के बीच भाईचारा, मानवता एवं प्रेम के माध्यम से जोड़ा जा सके. इस अवसर पर कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version