Madhubani News : अधिक अंक लाने वाले बच्चों को किया सम्मानित

प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय लालपुर रघौली परिसर में विदाई समारोह हुई.

By GAJENDRA KUMAR | March 30, 2025 11:05 PM

बिस्फी. प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय लालपुर रघौली परिसर में विदाई समारोह हुई. उद्घाटन बीइओ विमला कुमारी व महेश पासवान, शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विकास ठाकुर, एमडीएम प्रभारी गंगा प्रसाद यादव सहित कई लोगों ने संयुक्त रूप से किया. अध्यक्षता संकुल समन्वयक अखिलेश्वर ठाकुर ने किया. संचालन विद्यालय प्रधान अमरेश कुमार ठाकुर ने की. शिक्षा विभाग के निर्देश पर कक्षा 1 से आठवीं तक के वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित करते हुए प्रगति पत्र वितरित किए गए. वहीं शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया. मौके पर आठवीं कक्षा के छात्रों को विदाई भी दी गयी. अवसर पर सभी कक्षाओं में सबसे अधिक अंक लाने वाले बच्चों को प्रगति पत्र के साथ प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया. मौके पर विद्यालय प्रधान ने बताया कि प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले छात्राओं को विद्यालय परिवार की ओर से पुरस्कार दिया गया है. बीईओ ने कहा कि बच्चों के शैक्षणिक और बौद्धिक विकास के लिए अभिभावक की भूमिका अहम है. कहा कि स्कूल से घर लौटने के बाद बच्चे जो पढ़ाते हैं उनका अभिभावक अवलोकन करें. मौके पर वीरेंद्र प्रसाद यादव,भोगेंद्र यादव, प्रमोद कुमार शर्मा, रेयाज अहमद, किरण कुमारी, रूपम कुमारी, राम कुमारी उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है