दिल के छेद वाले बच्चों को भेजा गया अहमदाबाद

मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के तहत दिल मे छेद से ग्रस्त 8 बच्चों को शनिवार को आवश्यक जांच, इलाज एवं ऑपरेशन के लिए श्री सत्य साईं हृदय अस्पताल अहमदाबाद भेजा गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 20, 2024 10:41 PM

मधुबनी. मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के तहत दिल मे छेद से ग्रस्त 8 बच्चों को शनिवार को आवश्यक जांच, इलाज एवं ऑपरेशन के लिए श्री सत्य साईं हृदय अस्पताल अहमदाबाद भेजा गया. विदित हो कि मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के तहत हृदय रोग से ग्रसित बच्चों के लिए स्वास्थ्य विभाग सक्रियता से काम कर रहा है. बाल योजना के अंतर्गत जिले में 1 अप्रैल 2021 से लेकर 30 जून 2024 तक 188 बच्चों की जांच व ऑपरेशन किया गया था. वित्तीय वर्ष 2023- 24 में जिले से 104 बच्चों को चिन्हित किया गया. इसमें कई बच्चों का आइजीआइसी पटना में प्राथमिक उपचार किया गया. विदित हो कि ह्रदय में छेद के साथ जन्म लेने वाले बच्चों को निःशुल्क उपचार उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना की शुरुआत की गई. सभी चिह्नित बच्चों के साथ परिजनों को 102 एंबुलेंस के माध्यम से भेजने व वापस ले जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. सिविल सर्जन डॉ नरेश कुमार भीमसारिया ने कहा कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत संचालित बाल ह्रदय योजना के तहत बच्चों का नि:शुल्क इलाज किया जाता है. हृदय में छेद वाले बच्चों का पटना स्थित इंदिरा गांधी इंस्टीच्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी द्वारा आयोजित विशेष जांच शिविर के दौरान चिकित्सकों द्वारा गंभीरता की जांच की जाती है. आवश्यकता होने पर बच्चों के ऑपरेशन की व्यवस्था अहमदाबाद में की जाती है. इस योजना के तहत बच्चों के इलाज व परिजन के आने-जाने के सभी खर्च सरकार वहन करती है.

जिले के 8 बच्चों को भेजा गया अहमदाबाद

बाल हृदय योजना के तहत चिन्हित 8 बच्चों को शनिवार को सत्य साईं अस्पताल अहमदाबाद भेजा गया. इसमें लौकहा निवासी विष्णु कुमार शर्मा का पुत्र मानस कुमार शर्मा, अंधराठाढ़ी निवासी राजन कुमार का पुत्र राघव कुमार, बासोपट्टी निवासी गणेश साह का पुत्र प्रणय कुमार, झंझारपुर निवासी शिव कुमार का पुत्र मानस कुमार, राजनगर निवासी राज कुमार यादव की पुत्री आशिकी कुमारी, लौकही निवासी राय नंदन कुमार मंडल का पुत्र पंकज कुमार, घोघरडीहा निवासी योगेन्द्र यादव की पुत्री अभिलाषा कुमारी एवं झंझारपुर निवासी शिव नारायण के पुत्र गौतम कुमार को दिल में छेद के ऑपरेशन के लिए अहमदाबाद भेजा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version