पृथ्वी दिवस पर बच्चों में कार्यक्रम
माउंट कारमेल स्कूल बाबूसाहेव ड्योढ़ी संकट मोचन कॉलोनी के प्रांगण में पृथ्वी दिवस के अवसर पर सोमवार को बच्चों के बीच आर्ट एवं क्राफ्ट विषय पर एक्जीविशन का आयोजन किया गया
मधुबनी . माउंट कारमेल स्कूल बाबूसाहेव ड्योढ़ी संकट मोचन कॉलोनी के प्रांगण में पृथ्वी दिवस के अवसर पर सोमवार को बच्चों के बीच आर्ट एवं क्राफ्ट विषय पर एक्जीविशन का आयोजन किया गया. एक्जीविशन में प्रथम वर्ष से लेकर बारहवीं वर्ग के बच्चों ने भाग लिया. स्कूल के प्रबंधक प्रवीण सिंह व निदेशक रुपाली सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने अवशिष्ट पदार्थों से घर में उपयोग होने वाले सामान का निर्माण किया. इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक प्रवीण सिंह ने कहा कि माउंट कारमेल स्कूल बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ समय-समय पर इस तरह के प्रतियोगिता करवा कर हौसाला बढ़ाता है. उन्होंने कहा कि स्कूल में योग्य शिक्षकों से नियमित रूप से आधुनिक पढ़ाई करायी जाती है. मौके पर निदेशक रुपाली सिंह ने कहा कि पृथ्वी को अगर बचना है तो सभी शिक्षक व छात्र शपथ लें कि वे अपने जन्म दिन पर प्रत्येक साल दो फलदार वृक्ष लगायेंगे. उन्होंने कहा कि पेड़ से बहुत फायदा होता है. हमलोगों को स्वच्छ वातावरण के साथ ही स्वच्छ हवा मिलती है. प्रतियोगिता में सफल छात्र-छात्राओं को स्कूल प्रशासन के तरफ से मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर स्कूल के प्राचार्य सहित सभी शिक्षकों ने भाग लिया.