स्कूलों के कमरे से लेकर बच्चों के यूनिफार्म तक की होगी जांच
शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों के निरीक्षण में जा रहे निरीक्षी पदाधिकारियों के लिए नया दिशा-निर्देश जारी किया है.
मधुबनी . शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों के निरीक्षण में जा रहे निरीक्षी पदाधिकारियों के लिए नया दिशा-निर्देश जारी किया है. जारी किये गये नये दिशा-निर्देश शिक्षा विभाग की ओर से बताया गया है कि निरीक्षी पदाधिकारी को स्कूलों के निरीक्षण के दौरान कौन-कौन सी बातों का विशेष ध्यान रखना है और किन बातों का उल्लेख अपने निरीक्षण रिपोर्ट में करना है. इसी क्रम में बताया गया है कि स्कूलों की कमरे की स्थिति क्या है, कितने बच्चे यूनिफॉर्म (स्कूल ड्रेस) में आये हैं, इनकी भी जांच की जानी है. इस संबंध में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने कहा है कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये स्कूलों के निरीक्षण के दौरान पाया गया है कि काफी बच्चे बिना यूनिफॉर्म के ही स्कूल आ रहे हैं. उन्होंने निरीक्षी पदाधिकारियों को इसे गंभीरता से लेकर जांच करने को कहा है. निरीक्षी पदाधिकारी बताएंगे कि कक्षा में कितने नामांकित हैं और उनमें से कितने छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. साथ ही कितने बच्चे यूनिफॉर्म (स्कूल ड्रेस) में आए हैं. साथ ही निरीक्षी पदाधिकारियों को यह भी जांच करनी है कि स्कूल में कितने वर्ग कक्ष हैं. उनमें से कितने कमरे सही स्थिति में हैं और कितने कमरे की मरम्मत जरूरी है. यह जानकारी भी निरीक्षी पदाधिकारियों को अपनी रिपोर्ट में देना है. साथ ही निरीक्षी पदाधिकारियों को स्कूल में पेयजल व शौचालय की वर्तमान स्थिति भी अपनी रिपोर्ट में देना है. यह जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी जावेद आलम ने दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है