सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर ने मासिक अपराध की समीक्षा
सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर कार्यालय प्रकोष्ठ में सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर नीरज कुमार वर्मा की अध्यक्षता में थानाध्यक्षों की मासिक अपराध समीक्षा बैठक हुई.
बेनीपट्टी. सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर कार्यालय प्रकोष्ठ में सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर नीरज कुमार वर्मा की अध्यक्षता में थानाध्यक्षों की मासिक अपराध समीक्षा बैठक हुई. जिसमें काली पूजनोत्सव, भैया दूज व लोक आस्था का महापर्व छठ पर्व के दौरान क्षेत्र में विधि व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने, थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक कर सामाजिक समन्वय बनाने, अपराध नियंत्रण पर फोकस रखने, लंबित कांडों के निष्पादन में तेजी लाने, थाना परिसर में गुंडा पैरेड का आयोजन करने, रोको-टोको अभियान चलाकर तस्करों और आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजने, जनता दरबार से आये हुए आवेदनों का त्वरित निष्पादन करने, ससमय कांडों का प्रतिवेदन भेजने, नियमित रुप से केश डायरी संधारित करने, इश्तेहार चिपकाने के कार्यों में तेजी लाने, ससमय सुबह, दिवा, संध्या व रात्रि गश्ती निकालने एवं वाहन जांच करने सहित कई विन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की. छठ पर्व के दौरान विशेष सतर्कता बरतने और क्षेत्र की सघन निगरानी किये जाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि शराब माफियाओं को चिन्हित कर कार्रवाई करना और जेल भेजना सुनिश्चित करें. इंडोनेपाल बोर्डर पर कड़ी निगरानी रखते हुए एसएसबी के जवानों के साथ समन्वय स्थापित कर शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई में तेजी लायें और लंबित कांडों के निष्पादन में तेजी लाने का काम करें. मौके पर खिरहर थानाध्यक्ष सुप्रिया कुमारी, अरेर एसएचओ नेहा निधि, साहरघाट एसएचओ अरविंद कुमार, बिस्फी थानाध्यक्ष अविनाश कुमार, हरलाखी एसएचओ जितेंद्र सहनी, मधवापुर के पंकज कुमार चौधरी, पतौना के राज किशोर पंडित, औंसी के विकास कुमार व रीडर धनंजय मिश्रा सहित अन्य पुलिस कर्मी भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है