बेनीपट्टी. बीडीओ महेश्वर पंडित ने विभिन्न पंचायतों के आठ पंचायत सचिवों से स्पष्टीकरण मांगा है. संबंधित पत्र में उल्लेख किया है कि सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत अटल ज्योति सोलर स्ट्रीट लाइट की जांच एवं सत्यापन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश कार्यालय द्वारा आयोजित बैठकों में बार-बार दिये जाने के बाद भी काफी समय बीतन गया. आप सभी संबंधित पंचायत सचिवों द्वारा अब तक प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं कराया जा सका है़. जिसके कारण प्रतिवेदन जिला को भेजने में काफी विलंब हो रहा है़. यह उच्चाधिकारी के निर्देश की अवहेलना और मनमानेपन को दर्शाता है़. जिन पंचायत सचिवों को बीडीओ स्पष्टीकरण किया है़, उनमें ढ़ंगा पंचायत के भवेंद्र मिश्र, समदा व विशनपुर के उज्जवल कुमार, कपसिया के नवनीत तिवारी, पाली व करहारा के राहुल कुमार, दामोदरपुर के रवि कुमार, शाहपुर के प्रमोद कुमार राय, त्योंथ व कटैया के मिथिलेश कुमार एवं ब्रह्मापुरा एवं अरेर उतरी के अजय कुमार शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है