पॉलिटेक्निक के छात्रों व ग्रामीणों में झड़प, दो घायल

अड़रिया संग्राम स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में 2 जुलाई से चल रहे दूसरे व चौथे सेमेस्टर की परीक्षा देने आये सीतामढ़ी के छात्र व ग्रामीणों के बीच सोमवार की देर रात झड़प हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 9, 2024 10:09 PM

झंझारपुर (मधुबनी). अड़रिया संग्राम स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में 2 जुलाई से चल रहे दूसरे व चौथे सेमेस्टर की परीक्षा देने आये सीतामढ़ी के छात्र व ग्रामीणों के बीच सोमवार की देर रात झड़प हो गयी. रोड़े पत्थर बरसाये गये. जिसमें एक छात्र व एक ग्रामीण गंभीर रुप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सुरक्षा को देखते हुए लॉज मालिक सहित 52 छात्रों को पुलिस अभिरक्षा में ले लिया. घटना संग्राम गांव के सत्यनारायण साह के आवास सह लॉज में हुई. अड़रिया संग्राम थाना पुलिस के साथ झंझारपुर, भैरवस्थान एवं रुद्रपुर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले को नियंत्रित किया. पूर्व मुखिया व वरिष्ठ ग्रामीण की तत्परता से बड़ी घटना घटने से बचा लिया गया. समाचार प्रेषण तक थाना को आवेदन नहीं दिया गया था. बताया जा रहा है कि पॉलिटेक्निक कॉलेज अड़रिया संग्राम में बीकेपीआई पुपरी सीतामढ़ी व राजीव कॉलेज आफ प्रोफेशनल एजुकेशन सीतामढ़ी का परीक्षा केंद्र बनाया गया है. जिस पर 2 जुलाई से 10 जुलाई तक दूसरे व चौथे सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित हो रही है. परीक्षार्थी निजी स्तर से अगल-बगल कमरा लेकर परीक्षा दे रहे हैं. रविवार शाम सीतामढ़ी से आये छात्र आपस में ही सीनियर एवं जूनियर को लेकर आपस में ही किसी बात को लेकर मारपीट हुई थी. बताया जा रहा है कि सीनियर व जूनियर के रिस्पेक्ट को लेकर बहस हुई, जो मारपीट में तब्दील हो गई. जिसको पुलिस ने आपसी समझौता करा कर खत्म करने का प्रयास किया था. आशंका में हुई घटना सोमवार की रात लॉज में रह रहे 52 छात्र खाना खाकर छत पर आपस में बात कर रहे थे. इसी दौरान लॉज के बगल के रास्ते से 5-6 ग्रामीण युवक अपने घर जा रहे थे. लॉज में रह रहे छात्रों को मारपीट करने वाले छात्र की आशंका से नीचे जा रहे युवको पर ईंट पत्थर बरसाना शुरु कर दिया. जिसमें कई लोगों को चोटें आई. इस घटना में गांव के लाल मोहम्मद का 18 वर्षीय पुत्र साजिद के सर पर ईंट लग गई. जिसमें बुरी तरह से घायल हो गया. जिसे देखते अन्य ग्रामीणों ने गांव में जाकर इसकी सूचना दी. देखते ही देखते सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण जुट कर लॉज को घेर लिया. भीड़ भी लॉज पर पत्थर बरसाने लगी. लॉज में रह रहे छात्र एवं लॉज मलिक काफी दहशत में आ गए. सूचना मिलते ही अररिया संग्राम थानाध्यक्ष बलवंत कुमार पहुंचे. वरीय पदाधिकारी ने अन्य थानों को सूचना देकर घटना स्थल पर बुला लिया. ग्रामीणों के द्वारा पत्थर फेंके जाने से एक छात्र विशांत सिंह भी गंभीर रुप से घायल हो गया. थानाध्यक्ष बलवंत कुमार ने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से 52 छात्र एवं लॉज मलिक को डिटेन किया गया है. जिसमें 23 छात्रों को परीक्षा दिलायी गयी है. उन्होंने कहा कि कॉलेज प्रबंधन से इन छात्रों को पेन व पेंसिल भी उपलब्ध करवाई गई है. इन लोगों की परीक्षा पुलिस के देखरेख में ली गई. परीक्षा के बाद इन लोगों को वापस थाना पर ले जाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version