11 बजे तक ही होगा निजी विद्यालयों में कक्षाओं का संचालन
जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने जिले में संचालित निजी विद्यालयों में 27 अप्रैल से कक्षाओं का संचालन सुबह के 11 बजे तक ही करने का निर्देश दिया है.
मधुबनी. बढ़ रही गर्मी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव के मद्देनजर जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने जिले में संचालित निजी विद्यालयों में 27 अप्रैल से कक्षाओं का संचालन सुबह के 11 बजे तक ही करने का निर्देश दिया है. इस आशय का जारी किये गये पत्र में डीएम ने कहा है कि किसी भी हाल में कक्षाओं का संचालन 11 बजे के बाद नहीं की जाएगी. यह जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी जावेद आलम ने दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है