12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बलहा घाट से कांवरिया पथ व मंदिर परिसर की करें सफाई: डीएम

डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बेनीपट्टी नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र भेजकर कांवरिया पथ की सफाई के लिए सफाई कर्मियों की प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया है.

मधुबनी. डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बेनीपट्टी नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र भेजकर सावन माह में बेनीपट्टी के भैरवा मंदिर में कांवरियों की भीड़ को देखते हुए भैरवा मंदिर व कांवरिया पथ की सफाई के लिए सफाई कर्मियों की प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया है. कार्यपालक पदाधिकारी को लिखे पत्र में डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने कहा है कि इस वर्ष सावन महीना 22 जुलाई से शुरू होकर 19 अगस्त को समाप्त होने की सूचना है. सावन माह के सभी सोमवारी को भैरवा स्थित उगना महादेव मंदिर में बड़ी संख्या में कांवरिया सीतामढ़ी, कमतौल एवं आसपास के गांव से बलहा घाट से जल भरकर पैदल लगभग 5 किलोमीटर की दूरी तय कर उगना महादेव मंदिर में जलाभिषेक के लिए जाते हैं. अत्यधिक श्रद्धालुओं के आने के कारण मंदिर परिसर के अतिरिक्त बलहा घाट से कांवरिया पथ की सफाई कराना अति आवश्यक है. डीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रत्येक सोमवारी एवं पूर्णिमा के एक दिन पहले सफाई दल की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें. ताकि कांवरिया पथ पर आवश्यक साफ सफाई की जा सके. डीएम ने कहा है कि अनुमंडल पदाधिकारी बेनीपट्टी के साथ समय-समय पर संबंध स्थापित कर उनके निर्देश से सफाई का का काम पूरा करें और अनुपालन प्रतिवेदन डीएम कार्यालय को भेजें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें