Madhubani News. शहर में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा स्वच्छता ही सेवा कैंपेन

शहर में स्वच्छता पदयात्रा की जायेगी. इसमें करीब एक हजार लोग शामिल होंगे. यह पदयात्रा वाटसन प्लस टू स्कूल से शुरू होकर गंगासागर चौक, शंकर चौक व बाटा चौक से गुजरेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 8:49 PM

Madhubani News. मधुबनी. शहर में स्वच्छता पदयात्रा की जायेगी. इसमें करीब एक हजार लोग शामिल होंगे. यह पदयात्रा वाटसन प्लस टू स्कूल से शुरू होकर गंगासागर चौक, शंकर चौक व बाटा चौक से गुजरेगी. स्वच्छता की सेवा कैंपेन के तहत स्वभाव स्वच्छता व संस्कार स्वच्छता के थीम पर आधारित इस अभियान में नगर निगम अपनी सशक्त भागीदारी के साथ 17 सितंबर को इस कार्यक्रम का आयोजन करेगी. बुधवार को निगम कार्यालय में कैंपेन की सफलता के लिए कार्यक्रमों के शिड्यूल पर विमर्श करने के बाद नगर आयुक्त अनिल चौधरी ने ये बातें कही. 17 सितंबर से शुरू होने वाला यह अभियान दो अक्टूबर तक चलेगा. नगर आयुक्त ने कहा है कि तिथिवार शिड्यूल जारी कर दिया गया है. इसकी तैयारी के लिए हर प्रभारी पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है. जिन्हें पूरी मुस्तैदी के साथ इस आयोजन को सफल बनाना है. इसमें आमजन भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. उपायुक्त सिद्धार्थ हर्षवर्द्धन ने हर गतिविधियों की बारीकी से जानकारी दी. इसदौरान सिटी मैनेजर राजमणि कुमार, टाउन प्लानर अदनान अहमद, सहायक स्वच्छता पदाधिकारी अमिताभ गुंजन भी थे. ब्लैक स्पॉट पर चलेगा अभियान कैंपेन के तहत वार्ड वार ब्लैक स्पॉट की पहचान कर उसे साफ कर दिया जायेगा. वहां पर फिर से कचरा नहीं रहे, इसके लिए पौधरोपण, स्वच्छता शपथ ग्रहण समारोह, दीवाल लेखन, एसएचजी महिलाओं की भागीदारी, जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इन स्थलों की पहचान करने और जियो टैगिंग के लिए अमिताभ गुंजन को प्रभारी पदाधिकारी बनाया गया है. विद्यालयों में निबंध प्रतियोगिता 19 सितंबर को नगर प्रबंधक व स्वच्छता पदाधिकारी की देखरेख में आयोजित होगा. पौधरोपण का कार्यक्रम टाउन प्लानर अदनान अहमद के नेतृत्व में होगा. ब्लैक स्पॉट की सफाई 26 सितंबर को अमिताभ गुंजन के नेतृत्व में एसएचजी महिलाओं के साथ समन्वय की जिम्मेवारी सीएमएम आलोक मोहन मिश्रा व मो. अरशद को सौंपा गया है. 30 सितंबर व एक अक्टूबर को मेगा सफाई और दो को प्रशस्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन होगा. ब्लैक स्पॉट के लिए प्रतिनियुक्त कर्मियों में वैद्यनाथ राम, विनोद राम, रौशन राम, महेश राम व सुभान शामिल हैं. स्वच्छता दूत के लिए विशेष कार्यक्रम अभियान के दौरान शहर में काम करने वाले स्वच्छता दूत के लिए विशेष कार्यक्रम होंगे. इसके तहत विवाह भवन में इनके परिवार को सरकारी लाभ से जोड़ने के लिए शिविर का आयोजन 30 सितंबर को होगा. जिसमें आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, जनधन योजना और अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ के लिए पहल होगी. इस दौरान स्वच्छता शपथ पत्र, दीवार लेखन व अन्य आयोजन होगा. इससे सामाजिक कार्यकर्ताओं, सामाजिक संगठनों व अन्य लोगों को भी जोड़ा जायेगा. क्या कहते हैं अधिकारी नगर आयुक्त अनिल कुमार चौधरी ने कहा है कि नगर निगम द्वारा आयोजित सभी कार्यक्रमों की सफलता के लिए जरूरी गाइडलाइन जारी कर दिया गया है. कैंपेन कार्यक्रम को पूरी तरह से सफल बनाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version