Loading election data...

Madhubani News. स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन

प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में जीविका दीदियों द्वारा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन कर प्रखंड क्षेत्र को स्वच्छ बनाये रखने की शपथ ली.

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2024 10:30 PM

Madhubani News. मधवापुर. प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में जीविका दीदियों द्वारा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन कर प्रखंड क्षेत्र को स्वच्छ बनाये रखने की शपथ ली. इस दौरान साहर दक्षिणी पंचायत में त्रिमूर्ति जीविका ग्राम संगठन के द्वारा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत स्वच्छता विषय पर चर्चा की गयी, जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक अजय शंकर ने घर व आसपास की सफाई, सार्वजनिक स्थलों की सफाई इत्यादि के विषय मे जानकारी देते हुए लोगों से स्वच्छता बनाये रखने की अपील की. वहीं, समय पर स्वच्छता शुल्क जमा करने की अपील लोगों से की गई, ताकि बेहतर ढंग से साफ सफाई बनी रहे. इस दौरान ज्ञान ज्योति सीएलएफ अध्यक्ष ललिता देवी, एचएएस रीना कुमारी, जीविका मित्र सरस्वती भारती, लेखपाल चेतन कुमार के साथ कई जीविका दीदी उपस्थित थी. वहीं सरस्वती ग्राम संगठन बासुकी बिहारी दक्षिणी, बलबा, सुकन्या जीविका ग्राम संगठन पिरोखर, कमल ग्राम संगठन मधवापुर सहित अन्य कई पंचायतों में जीविका दीदियों ने बैठक कर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम की चर्चा कर लोगों को जागरूक किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version