दस पैक्सों की धान अधिप्राप्ति की सीएमआर की हुई जांच

डीएम ने ऐसे दस पैक्स जिनके पास अत्यधिक मात्रा में सीएमआर की आपूर्ति किया जाना बांकी है का भौतिक सत्यापन का कराने का निर्देश दिया था.

By Prabhat Khabar Print | July 1, 2024 11:10 PM

मधुबनी . वित्तीय वर्ष 2023-24 में धान अधिप्राप्ति के लिए जिले के विभिन्न पैक्सों द्वारा अधिगृहित किए गए धान के समानुपातिक सीएमआर की आपूर्ति राज्य खाद्य निगम को की जाती है. डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने सीएमआर की आपूर्ति से संबंधित साप्ताहिक समीक्षा के क्रम में पाया कि कुछ पैक्सों के द्वारा अत्यधिक मात्रा में सीएमआर बकाया रहने के बावजूद उसकी आपूर्ति राज्य खाद्य निगम को करने में अनावश्यक विलंब कर रहे हैं. डीएम ने ऐसे दस पैक्स जिनके पास अत्यधिक मात्रा में सीएमआर की आपूर्ति किया जाना बांकी है का भौतिक सत्यापन का कराने का निर्देश दिया था. डीएम के आदेश पर वरीय पदाधिकारी को विभिन्न पैक्सों के भौतिक सत्यापन की जिम्मेदारी सौंपी गयी. इनमें जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मधुबनी को बेनीपट्टी प्रखंड के परसौना पैक्स, अपर समाहर्ता बिस्फ़ी प्रखंड के खैरी बांका उत्तरी, डीसीएलआर बेनीपट्टी को बिस्फी प्रखंड के रघौली पैक्स,डीसीएलआर फुलपरास को लौकही प्रखंड के झहुरी पैक्स, डीसीएलआर जयनगर को हरलाखी प्रखंड के नहरनियां पैक्स, एसडीओ झंझारपुर को झंझारपुर प्रखंड के पीपरोलिया पैक्स, डीसीएलआर झंझारपुर को झंझारपुर प्रखंड के परसा पैक्स,अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी झंझारपुर को अंधराठाढ़ी के सिवा पैक्स, वरीय उपसमाहर्ता जिला सामान्य शाखा को लदनियां प्रखंड के डलोखर पैक्स एवं वरीय उपसमाहर्ता जिला विधि शाखा को रहिका प्रखंड के इजरा पैक्स की जांच का आदेश दिया था. वरीय प्रभारी पदाधिकारी को निर्देश दिया गया था कि पैक्सों का निरीक्षण कर गोदाम में भंडारित धान का भौतिक रूप से सत्यापन करना सुनिश्चित करें. भौतिक सत्यापन के दौरान संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, सहकारिता पदाधिकारी, पैक्स केंद्र पर उपस्थित होकर जांच पदाधिकारी को सत्यापन कार्य में अपेक्षित सहयोग किया. सभी दस पैक्सों की जांच विभिन्न वरीय पदाधिकारियों द्वारा की गयी है. जांच रिपोर्ट आने पर कई पैक्सों पर गाज गिरना तय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version