बिस्फी. प्रखंड क्षेत्र में स्मार्ट बिजली मीटर लगाने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. शुक्रवार को संपूर्णानंद मिश्रा, अमर कुमार चौधरी, रवि चौधरी, संजय मंडल के नेतृत्व में प्रखंड क्षेत्र के चहुटा, लालपुर, मारवा, परसौनी, सिमरी, मुरलियाचक सहित कई गांव में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य किया गया. बिस्फी प्रशाखा क्षेत्र में 4 हजार से अधिक जबकि सिमरी प्रशाखा क्षेत्र में 5 हजार से अधिक स्मार्ट बिजली मीटर लगाए जा चुके हैं. 1 वर्ष के अंदर सभी उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर लगा दिया जाएगा. जेई रितेश कुमार एवं जेई पंकज कुमार ने कहा कि स्मार्ट बिजली मीटर लगाने का कार्य ग्रामीण इलाकों में तेज गति से किया जा रहा है. वहीं स्मार्ट बिजली मीटर के उपभोक्ताओं को मीटर रिचार्ज करने में अधिक भाग दौड़ नहीं करनी पड़ेगी. इसे लेकर उपभोक्ता खुद से मीटर रिचार्ज नहीं कर पाएंगे. तो उनके दरवाजे पर जाकर बिजली कंपनी के प्रतिनिधि मीटर रिचार्ज भी कर देंगे. खासकर ग्रामीण इलाकों के उपयोगिताओं को किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसके लिए कंपनी ने हर गांव में एक प्रतिनिधि रखने का निर्णय लिया है. जो स्मार्ट मीटर रिचार्ज कर सकेंगे. स्मार्ट मीटर प्रीपेड है. ऐसे में इसे पहले रिचार्ज करने के बाद ही उपभोक्ता बिजली की सुविधा का उपयोग कर सकते हैं. ग्रामीण इलाकों में बसुघा केंद्र पर रिचार्ज की सुविधा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है