दस महिला कर्मी वाले स्कूलों में परिवाद समिति का होगा गठन
अब दस महिला कर्मी वाले स्कूलों में आंतरिक परिवाद समिति गठन किया जाएगा, ताकि वहां महिलाओं के साथ होने वाले संभावित लैंगिक भेदभाव को रोका जा सके.
मधुबनी. अब दस महिला कर्मी वाले स्कूलों में आंतरिक परिवाद समिति गठन किया जाएगा, ताकि वहां महिलाओं के साथ होने वाले संभावित लैंगिक भेदभाव को रोका जा सके. महिला एवं बाल विकास निगम ने महिलाओं को लैंगिक भेदभाव से बचाने के लिए एक नई पहल की है. महिला एवं बाल विकास निगम की नई पहल के तहत जिस स्कूल में दस या उससे अधिक महिला कर्मी कार्यरत हैं वहां आंतरिक परिवाद समिति का गठन किया जाएगा. इसकी सूचना सभी स्कूलों को दी जा रही है. वहीं इसकी सूचना विद्यालय अवर निरीक्षक व स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को भी दी गयी है. जिन स्कूलों में महिला कर्मियों की संख्या 10 से कम होगी वहां की शिकायत आसपास के स्कूलों में गठित आंतरिक परिवाद समिति को दी जाएगी. समिति में स्कूल के प्रधानाध्यापक के अलावे दो वरीय शिक्षिकाओं को शामिल किया जाएगा. किसी भी स्कूल में शिक्षिका व छात्राओं के साथ लैंगिक भेदभाव होने की स्थिति में आंतरिक परिवाद समिति उन्हें न्याय दिलायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है