17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 तक बाढ़ संबंधी योजनाओं व सड़कों की मरम्मत का काम करें पूरा

जिलाधिकारी ने कहा कि बाढ़ पूर्व तैयारियों को सर्वोच्च प्राथमिकता देकर इसे समय से पूरा कर लें. उन्होंने बाढ़ संबंधी योजनाओं व सड़कों की मरम्मत का काम हर हाल में 15 जून तक पूरा करने का निर्देश दिया.

मधुबनी : डीएम अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिले में शुक्रवार को समाहरणालय स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष से वर्चुअल माध्यम से बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारियों, अंचल अधिकारियों व जिला स्तरीय सभी अधिकारियों की बैठक हुई. जिलाधिकारी ने कहा कि बाढ़ पूर्व तैयारियों को सर्वोच्च प्राथमिकता देकर इसे समय से पूरा कर लें. उन्होंने बाढ़ संबंधी योजनाओं व सड़कों की मरम्मत का काम हर हाल में 15 जून तक पूरा करने का निर्देश दिया. साथ ही संपूर्ति पोर्टल पर डाटा अपडेट करने के लिए कर्मियों की सूची अविलंब भेजने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अंचल अधिकारी ये सुनिश्चित करें कि निजी नाव चालकों को पिछले वर्षों की बकाया राशि का भुगतान ससमय कर दें. उन्होंने कहा कि आवश्यकता का आकलन करते हुए निजी नावों के लिए एकरारनामा कर लें. उन्होंने स्थाई बाढ़ आश्रय स्थल के साथ अस्थाई बाढ़ आश्रय स्थल की समीक्षा के क्रम में कहा कि बाढ़ आश्रय स्थल में पेयजल, शौचालय आदि मूलभूत व्यवस्थाओं का भौतिक सत्यापन कर लें. उन्होंने संचार योजना की समीक्षा के क्रम में अधिकांश सीओ द्वारा बाढ़ संभावित क्षेत्रों में तैयारियों से जुड़े सभी स्तर के लोगों, जनप्रतिनिधियों के नाम और उनके मोबाइल नंबर सहित एक ठोस संचार प्लान बना बना ली गई है. साथ ही उसकी एक प्रति जिला आपदा प्रबंधन शाखा को सौंप दी गई है. उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि बाढ़ राहत कार्य से जुड़ी आवश्यक दवा का समय से स्टॉक कर लें. इनमें सभी जीवन रक्षक दवा, हेलोजन की गोलियां, ब्लीचिंग पाउडर भी प्रचुर मात्रा में उपलब्ध हो. उन्होंने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल मधुबनी के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि विभाग द्वारा चापाकलों की मरम्मति एवं नए चापाकल लगाने के लिए तैयारी कर लें. बैठक में अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन संतोष कुमार, प्रभारी जिला आपदा प्रबंधन शाखा सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी परिमल कुमार, सिविल सर्जन सहित अन्य वरीय अभियंता व पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें