होल्डिंग टैक्स निर्धारण को ले सर्वे का काम 15 जुलाई तक करें पूरा
शहर में चल रहे होल्डिंग टैक्स निर्धारण के लिए घरों के सर्वे का काम 15 जुलाई तक पूरा कर लिया जाना है.
मधुबनी. शहर में चल रहे होल्डिंग टैक्स निर्धारण के लिए घरों के सर्वे का काम 15 जुलाई तक पूरा कर लिया जाना है. उसके बाद टैक्स एसेसमेंट व सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट का काम पूरा करना है. जिसके कारण 29 से 45 वार्डों में टैक्स कलेक्शन का काम शुरू नहीं किया जा सका है. अगस्त माह में टैक्स कलेक्शन का काम इन वार्डों में शुरू होगा. ऐसे कर्मी जो समय से काम पूरा नहीं कर रहे हैं उन्हें कारण बताओं नोटिस दिया जाएगा. साथ ही विभागीय कार्रवाई की जाएगी. ये बातें नगर आयुक्त अनिल चौधरी ने समीक्षात्मक बैठक के दौरान कही. उन्होंने शहर में होल्डिंग के लिए सर्वे का काम कर रहे एनजीओ कर्मी व निगम के टैक्स कलक्टर से कहा कि वार्ड नंबर 29 से 45 तक सर्वे के काम में तेजी लाएं. ताकि इन वार्डों में टैक्स कलेक्शन का काम शुरू किया जाएगा. नगर आयुक्त ने कहा कि फील्ड में किसी तरह की परेशानी हो तो सूचना सीधे निगम कार्यालय को दें. कर्मी सीधे उनसे भी संपर्क कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि एक टैक्स कलक्टर के साथ एनजीओ के दो कर्मी रहेगें. 15 जुलाई को कार्यों की समीक्षा की जाएगी. बैठक में वरीय सहायक सह टैक्स दरोगा उदय चंद्र झा, टैक्स कलक्टर मों जमीर, बुद्धिराम, राम केवल पासवान, शमीम हैदर, मो. नसीम, मो. नूरुद्दीन, रंजीत भंडारी सहित एनजीओ के कई कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है