Madhubani News : प्रत्येक दिन वाहन चेकिंग अभियान चलाएं : डीएसपी

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय सभाकक्ष में डीएसपी विप्लव कुमार की अध्यक्षता में क्राइम मीटिंग हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2025 10:37 PM
an image

जयनगर. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय सभाकक्ष में डीएसपी विप्लव कुमार की अध्यक्षता में क्राइम मीटिंग हुई. बुधवार को हुई बैठक में डीएसपी विप्लव कुमार ने सभी थानाध्यक्षों को सरस्वती पूजा विसर्जन, महा शिवरात्रि, शब- ए- बरात के दौरान क्षेत्रों में सतर्कता बरतने का निर्देश दिया. डीएसपी ने कहा कि सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में असामाजिक तत्वों की सूची बनाएं. सभी पर पैनी नजर रखें. इस दौरान डीएसपी ने पूर्व के पर्व-त्योहारों में पुलिस की ओर से की गयी व्यवस्था की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कांडों की समीक्षा भी की. जिन थाने में कांड लंबित हैं, उनसे स्पष्ट कारण बताने को कहा. डीएसपी ने कहा कि कांड निबटारे के लक्ष्य को हर हाल में पूरा करना है. नहीं तो कार्रवाई की जाएगी. सीमावर्ती थाने के थानाध्यक्ष विशेष रूप से सतर्कता बरतते हुए प्रत्येक दिन वाहन चेकिंग अभियान चलाएं. शराब तस्करी पर अंकुश लगाए जाने के लिए चेक पोस्टों पर चेकिंग करें. समय से कांडों के निबटारे, वारंटियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया. क्राइम मीटिंग में जयनगर थानाध्यक्ष अमित कुमार , देवधा थानाध्यक्ष प्रीति भारती, बासोपट्टी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, लदनिया थानाध्यक्ष धनंजय कुमार, रीडर अजीत तिवारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version