13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : नगर परिषद क्षेत्र ने चलाया विशेष सफाई अभियान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के लिए शहर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए नगर परिषद प्रशासन ने विशेष स्वच्छता अभियान की शुरुआत की है.

झंझारपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के लिए शहर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए नगर परिषद प्रशासन ने विशेष स्वच्छता अभियान की शुरुआत की है. नगर परिषद अध्यक्ष बबीता शर्मा व इओ मनोज कुमार के नेतृत्व में नगर परिषद के अधिकारी, कर्मी एवं सफाई मजदूर व समाजसेवी ने शहर के मुख्य सड़क के साथ गाली मोहल्ले की सड़क में झाड़ू लगाया. कोर्ट कैंपस, थाना चौक, प्रखंड एवं नगर परिषद कार्यालय सहित शहर के प्रमुख स्थल पहुंचकर अभियान चलाया गया. नगर परिषद अध्यक्ष ने गंदगी हटाने, नाले की समय से सफाई करने के साथ नियमित चूना व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने का निर्देश दिया. प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए अभियान के प्रभावी अनुपालन को प्राथमिकता दी जा रही है. इओ ने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए निगम की ओर से एक व्यापक स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई है. जिसमें कचरा निस्तारण, ब्लैक स्पॉट की सफाई, नाले की नियमित सफाई और संक्रमण रोकने के लिए चूना-ब्लीचिंग छिड़काव जैसी गतिविधियों को प्राथमिकता दी गई है. ईओ ने कहा कि 18 से 23 अप्रैल तक विशेष कार्यक्रम चलाई जाएगी. साथ ही छोटे-बड़े नाले की सफाई समय से पहले पूरी करने का भी निर्देश दिया. ताकि जलजमाव व गंदगी की समस्या उत्पन्न न हो. सफाई एजेंसी के लापरवाही बरतने पर करवाई करने सख्त हिदायत दी है. उन्होंने कहा कि नगर निगम के सभी सुपरवाइजर और स्वच्छता साथियों को क्षेत्रवार जिम्मेदारी दी गई है. अभियान में मुख्य पार्षद बबीता शर्मा, कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार, नगर प्रबंधक संजय कुमार, स्वच्छता पदाधिकारी दीपक कुमार, समाजसेवी बबलू शर्मा, कनीय अभियंता दीपक कुमार राज, कर्मी रामकुमार सिंह, राजेश कुमार मंडल, प्रवीण कुमार झा, शंकर महतो, कमला कुमारी, एजेंसी सुपरवाइजर अरविंद कुमार, रंजन कुमार, सुजीत सिंह, भूषण कुमार के अलावा सफाई मजदूर शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel