परदेश जाने के लिए 23 मार्च से मिलेगा कंफर्म टिकट
होली व लगन में परदेश आने जाने वाले यात्रियों को कंफर्म टिकट नहीं मिलने से यात्रा करने के लिए मुश्किलों से सामना करना पर सकता है. जिसके कारण यात्री ई टिकट काउंटर से कंफर्म टिकट की जुगाड़ में लगे हैं. वहीं इस मौसम में अब दिल्ली जाने वाली बसों में भीड़ बढ़ गयी है.
मधुबनी : होली व लगन में परदेश आने जाने वाले यात्रियों को कंफर्म टिकट नहीं मिलने से यात्रा करने के लिए मुश्किलों से सामना करना पर सकता है. जिसके कारण यात्री ई टिकट काउंटर से कंफर्म टिकट की जुगाड़ में लगे हैं. वहीं इस मौसम में अब दिल्ली जाने वाली बसों में भीड़ बढ़ गयी है. आलम यह है कि गांव से परदेश जाने वाले यात्रियों को 23 मार्च से कंफर्म टिकट उपलब्ध होगा. वहीं लगन में परदेश से आने वाले यात्रियों को 9 जून के बाद कंफर्म टिकट मिलने की संभावना है.
बिहार संपर्क क्रांति में 2 अप्रैल से मिल सकता है कंफर्म टिकट . हालांकि दरभंगा नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति में 2 अप्रैल से कंफर्म टिकट उपलब्ध हो पायेगा. जबकि नई दिल्ली दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति 23 जून से कंफर्म टिकट उपलब्ध होगा. यही हाल जयनगर नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी का है. जिसमें 23 मार्च से वहीं नई दिल्ली जयनगर स्वतंत्रता सेनानी में 9 जून से कंफर्म टिकट मिलेगा. ऐसे में कोलकाता जाने वाले यात्रियों को 19 मार्च से 3 अप्रैल तक जयनगर सियालदह गंगासागर एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है.
वहीं जयनगर कोलकाता कोलकाता एक्सप्रेस भी 22 व 29 मार्च को रद्द रहेगा. इसके अलावा दरभंगा से अवध असम में दो कोच जीवछ लिंक को फरवरी माह से बंद कर दिया गया है. जिसके कारण मिथिलांचल से असम व डिब्रुगढ जाने वले यात्रियों को इस सुविधा से वंचित होना पर रहा है.
सिंगल विंडों से होती है परेशानी. स्टेशन पर आरक्षित टिकट के लिए मात्र एक काउंटर है. जहां सामान्य नागरिकों सहित दिव्यांग, वृद्ध व महिला एक ही लाइन में लगकर टिकट लेने को मजबूर है. जबकि आरक्षण काउंटर से प्रतिदिन 2 से 2.50 लाख रुपये की टिकट बिक्री किया जाता है. विदित हो कि स्टेशन मिथिला पेंटिंग के जरिये जहां साफ सफाई में देश के अव्वल स्टेशनों में शुमार हो गया है. वहीं स्टेशन को बढाया नहीं गया है. एक ही काउंटर पर महिला पुरुष के लाइन लगने के बाद भी सुरक्षा का कोई बेहतर व्यवस्था नहीं है.
आलम यह है कि आरक्षण काउंटर के पास न तो आरपीएफ और न ही जीआरपी तैनात रहता है. ऐसे में कई वार यात्रियों व टिकट कर्ल्क के बीच आपसी तूतू-मैंमैं की घटना भी घटित होता है. हालांकि रेलवे द्वारा सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्टेशन के चप्पे चप्पे पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इंटर लॉगिंग कार्य होने के कारण जयनगर सियालदह गंगासागर एक्सप्रेस को 19 मार्च से 3 अप्रैल तक रद्द किया गया है. वहीं जयनगर कोलकाता एक्सप्रेस को 22 व 29 मार्च को रद्द किया गया है.