Madhubani News : बैडमिंटन में बेहतर प्रदर्शन करने पर अयान अली को दी बधाई
अयान अली ने पिछले सप्ताह स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप अंडर 15 युगल प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल प्राप्त कर वर्ष 2025 का शानदार आगाज किया है.
मधुबनी. इंडियन पब्लिक स्कूल के छात्र अयान अली ने पिछले सप्ताह स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप अंडर 15 युगल प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल प्राप्त कर वर्ष 2025 का शानदार आगाज किया है. वर्ष 2024 में भी अयान अली दो बार डिस्ट्रिक्ट गोल्ड मेडल व दो बार स्टेट सिल्वर मेडल जीते थे. वहीं, ऑल इंडिया रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ में प्रवेश कर अपने स्कूल व जिले का नाम रोशन किया है. अयान अली के बेहतर प्रदर्शन पर आइपीएस के चेयरमैन व राज्यसभा सांसद डाॅ. फैयाज अहमद ने बधाई दी है. डॉ. अहमद ने कहा कि अयान अली काफी प्रतिभाशाली और मेहनती होने के साथ अपने लक्ष्य की ओर लगातार आगे बढ़ रहा है. जिस तरह वे खेल रहे हैं उससे लगता है कि वे भविष्य में देश के लिए भी खेलेंगे. अयान अली की इस उपलब्धि पर इंडियन पब्लिक स्कूल परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है