Madhubani News. मधुबनी. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के निर्देश पर जिलाध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्मार्ट मीटर हटाने और पुराने मीटर लगाने के लिए विद्युत कार्यालय के समक्ष धरना दिया गया. धरना स्थल पर हुई सभा का संचालन डिप्टी मेयर अमानुल्लाह खान ने किया. सभा में प्रभारी उमेश कुमार राम ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक यह आदेश सरकार वापस नहीं लेती है. जिलाध्यक्ष मनोज मिश्र ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि गांव गांव जाकर स्मार्ट मीटर की खामियों को उजागर करें. ताकि लोग इस गरीब विरोधी नीति का पुरजोर विरोध करेगी. बिहार प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव कृष्ण कांत झा गुड्डू ने कहा कि स्मार्ट मीटर के नाम पर बिहार सरकार आम आवाम को लूटने में लगी है. बिहार में भाजपा हिंदू सम्मान यात्रा निकालने की बात करती है. इसपर नीतीश कुमार खामोश हैं. ये दोनों मिलकर बिहार की जनता को भ्रमित करने में लगे हैं. सभा को रामसुंदर टरैत, ज्योति झा, टेकनाथ पाठक, कौशल किशोर, सत्येंद्र पासवान, इश्तियाक अहमद, किशोर चौधरी, नवल किशोर झा, सुरेश चंद्र झा, मुकेश पप्पू, बबीता चौरसिया, विजय सिंह, अकिल अंजुम, देव कुमार झा, नरेंद्र झा, उपेंद्र यादव, कन्हैया झा, विजय कुमार राउत ने भी संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है