सौराठ सभागाछी का संरक्षण व संवर्द्धन जरूरी
मिथिला लोकतांत्रिक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज झा ने कहा है कि ऐतिहासिक सौराठ सभागाछी का संरक्षण-संवर्द्धन अहम है.
मधुबनी. सौराठ सभागाछी के संरक्षण व संवर्द्धन को जरुरी मानते हुए मिथिला लोकतांत्रिक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज झा ने कहा है कि ऐतिहासिक सौराठ सभागाछी का संरक्षण-संवर्द्धन अहम है. जिसको लेकर बरती जा रही प्रशासनिक व सरकारी शिथिलता निराशाजनक है. उन्होंने कहा कि इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की वर्षों से की जा रही है. जिसके लिए पूर्व में धरना प्रदर्शन किया गया था. स्थानीय जिला प्रशासन से लेकर सीएम और यहां तक कि एक बार दिल्ली के जंतर-मंतर पर भी दिवसीय धरना देकर तत्कालीन प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया था. उन्होंने कहा है कि सभागाछी को अतिक्रमण करना प्रमुख मुद्दा है. अतिक्रमण के कारण सभागाछी का स्वरूप दिनों-दिन सिकुड़ता जा रहा है. इस अहम मुद्दे को लेकर स्थानीय जिला प्रशासन पर शिथिलता बरतने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा है कि सौराठ सभा गाछी को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव सरकार के पास लंबित है. प्रशासन द्वारा बरती जा रही शिथिलता के कारण अतिक्रमणकारियों का मनोबल दिनानुदिन बढ़ता जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है