17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीप पंचायत में शवदाह गृह का निर्माण शुरू

दीप पंचायत का पहला शवदाह गृह वार्ड एक में बन रहा है. सुखेत पंचायत की सीमा पर स्थित कब्रिस्तान से बिल्कुल सटे दीप पंचायत के श्मशान स्थल बनने से पंचायत के लोगों में काफी खुशी है.

झंझारपुर. दीप पंचायत का पहला शवदाह गृह वार्ड एक में बन रहा है. सुखेत पंचायत की सीमा पर स्थित कब्रिस्तान से बिल्कुल सटे दीप पंचायत के श्मशान स्थल बनने से पंचायत के लोगों में काफी खुशी है. रविवार को निर्माण कार्य की गुणवत्ता देखने पहुंचे कलाम रैन, स्थानीय शंकर चौबे, सुनील चौबे, वार्ड सदस्य ललित सदाय ने बताया कि पंचायत के लिए गौरव की बात है. निर्माणाधीन श्मशान स्थल के बगल में ही लंबा चौड़ा कब्रिस्तान की घेराबंदी है. जीवन के बाद नश्वर शरीर को आश्रय देने के लिए दोनों पंचायत की सीमा पर एक तरफ कब्रिस्तान और दूसरे तरफ शवदाह गृह को लोगों ने सामाजिक सौहार्द और समरसता का उदाहरण बताया है. मुखिया अफसाना खातून ने कहा कि हिंदू समाज के लोगों को श्मशान स्थल ना रहने के कारण काफी दिक्कत होती थी. गरीब लोग शव जलाने के लिए परेशान रहते थे. इस स्थल पर शेड युक्त बड़ा सा प्लेटफार्म बनाया जा रहा है, जो शव दाह स्थल के रूप में बन रहा है. मुखिया ने कहा कि इस स्थल को और भी विकसित किया जाएगा. फिलहाल पानी पीने के लिए चापाकल की व्यवस्था की गई है. दाह संस्कार के लिए साथ आने वाले लोगों को बैठने के लिए बरगद के पेड़ के नीचे चबूतरा निर्माण और श्मशान स्थल तक पहुंचने के लिए रास्ता का भी प्रयास किया जाएगा. सुगम रास्ते के लिए पंचायत के आम सभा में प्रस्ताव लाया जाएगा. ग्रामीण बादल प्रधान, राहुल शाह ने बताया कि पूरे पंचायत में एक भी शव दाह स्थल नहीं था. लोगों को काफी दिक्कतें होती थी. इस स्थल को थोड़ा सा और विकसित करने की जरूरत है. बताया कि 15 जुलाई से पूर्व ही इसे पूरी तरह तैयार कर दिया जाएगा. उल्लेखनीय है कि 15वीं वित्त योजना से बन रहे इस श्मशान स्थल का लागत 5.37 लाख है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें