Madhubani News : क्षतिग्रस्त कोसी नहर के कैनाल का निर्माण शुरू

कैनाल निर्माण शुरू कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 11:17 PM
an image

खजौली. प्रखंड क्षेत्र के गोबरौरा चौक स्थित मुख्य कोसी नहर के उत्तर फ्लड कंट्रोल विभाग झंझारपुर- 1 चतरा गोबरौरा उत्तरी पंचायत डब्ल्यूपीओ से 2350 मीटर पूरब 3 करोड़ 98 लाख रुपए से कैनाल निर्माण शुरू कर दिया गया है. अनियमितता को लेकर प्रभात खबर में खबर छपने के बाद विभाग तत्परता से कैनाल नहर निर्माण चालू कर दिया है. इस कैनाल नहर निर्माण में मानक के अनुरूप विभाग के जेई रंजित कुमार की देख रख में निर्माण कराया जा रहा है. फ्लड कंट्रोल झंझारपुर – 1 के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार ने कहा कि निर्माणाधीन कैनाल नहर में बरसात का पानी खेत से नहर में आने से कई जगहों पर कैनाल नहर क्षतिग्रस्त हो गया था. जिसे लेकर विभाग के जेई, एसडीओ के देखरेख में अच्छी क्वालिटी के बालू, सीमेंट एवं कंक्रीट से ढलाई करके कैनाल नहर निर्माण की जा रही है. संवेदक ने कहा कि कैनाल नहर निर्माण में बबूल का पेड़ बाधक बन गया है. पेड़ हटाने को लेकर विभाग को आवेदन देने पर भी वन विभाग इन पेड़ों की कटाई नहीं करा रहा है. ग्रामीण पवन कुमार, रामदेव ठाकुर, फुलेश्वर ठाकुर ने बताया कि कैनाल नहर गुणवत्ता पूर्ण निर्माण से मारुकिया, गोबरौरा, भकुआ, खैरवाना गांव में जल जमाव से निजात मिलेगी. खेत में जल जमाव से मुक्ति मिलने पर खेत में अच्छी फसल पैदावार होगा. कैनाल नहर निर्माण शुरू होने से सैकड़ों किसान हर्ष व्यक्त किया..

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version