बेनीपट्टी. थाना क्षेत्र के तिसियाही खनुआटोल स्थित उमगांव-बेनीपट्टी मुख्य पथ में खनुआ नदी पर बने क्षतिग्रस्त पुल के पास सड़क हादसे में दो युवकों की मौत के बाद प्रशासन सजग हुई है. क्षतिग्रस्त पुल से सटे पूर्वी भाग में नदी के बीचो बीच से डायवर्सन बनाने का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा हैं. क्षतिग्रस्त पुल के नीचे किनारे में आरएल चौधरी इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड लहेरियासराय (दरभंगा) द्वारा डायवर्सन का निर्माण कराया जा रहा है. ट्रैक्टर से ईंट के टुकड़ों को डालकर डायवर्सन बनाने का काम शुरू है. ईंट डालने के बाद जेसीबी चलाकर इसे समतल व ठोस बनाया जायेगा. वहीं इससे पूर्व नीचे मिट्टी व ह्यूम पाइप भी डाली गई है. ताकि पानी का प्रवाह भी अवरुद्ध न हो. निर्माण कंपनी के साइड इंचार्ज ओम सिंह ने कार्य स्थल पर रविवार को बताया कि 3 दिनों के भीतर यहां डायवर्सन का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि निर्माणाधीन डायवर्सन से अभी भी छोटे-बड़े वाहनों का परिचालन हो रहा है. पीडब्लूडी के कार्यपालक अभियंता कुमार अभिषेक ने भी तीन दिनों में डायवर्सन का निर्माण कार्य पूरा करा दिये जाने की बात बताई है. बता दें कि क्षतिग्रस्त पुल के दोनों ओर पीडब्लूडी विभाग के द्वारा अवैज्ञानिक तरीके से लगाए गये लोहा के बैरियर से दो बाइक के टकराने के कारण बीते 17 जुलाई को उस पर सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत स्थल पर ही हो गई थी. वहीं एक गंभीर रूप से एक जख्मी युवक अब भी दरभंगा के निजी अस्पताल में जीवन मौत से जूझ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है