Madhubani News : उपकारा के बंदियों के लिए शौचालय व स्नानागार का हुआ निर्माण
उपकारा के बंदियों को स्वच्छता के साथ सुविधा देने के लिए आधुनिक सुविधा संपन्न शौचालय एवं स्नानघर का निर्माण किया गया है.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/file_2025-02-14T00-42-47-768x1024.jpeg)
झंझारपुर.
उपकारा के बंदियों को स्वच्छता के साथ सुविधा देने के लिए आधुनिक सुविधा संपन्न शौचालय एवं स्नानघर का निर्माण किया गया है. उपकारा के अंदरूनी परिसर में 10 एवं 10 यूनिट के दो अलग-अलग शौचालय सह स्नानागार का उद्घाटन गुरुवार को किया गया. एसडीएम कुमार गौरव एवं कारा अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से नये शौचालय को बंदियों के उपयोग के लिए समर्पित किया. मौके पर प्रभारी उपाधीक्षक आदित्य पांडे, श्रवण कुमार, रंजीत कुमार, संग्राम राज व अन्य कई जेल कर्मी मौजूद थे. अधीक्षक ने बताया कि उपकारा के अंदर पूर्व में शौचालय और स्नानघर था. लेकिन बंदियों की बढ़ती संख्या के कारण और ज्यादा शौचालय एवं स्नान घर की मांग हो रही थी. जिसे पूरा करते हुए सुविधा संपन्न 10 यूनिट का अलग-अलग शौचालय व स्नान घर निर्माण कराया गया है. हर हाल में बंदियों को स्वच्छ एवं सुविधा अनुसार घरेलू माहौल में रखकर बाहर के जीवन में सुधार के लिए प्रेरित किया जाना अब कारा सुधार गृह का प्रथम लक्ष्य होता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है