लोहट फीडर से उपभोक्ताओं पांच दिन से नहीं मिल रही बिजली
बिजली ग्रिड पंडौल व विद्युत फीडर लोहट के उपभोक्ता पिछले पांच दिनों से बिजली की समस्या से परेशान है.
पंडौल. बिजली ग्रिड पंडौल व विद्युत फीडर लोहट के उपभोक्ता पिछले पांच दिनों से बिजली की समस्या से परेशान है. उमस भरी गर्मी में प्रखंड क्षेत्र में बिजली विभाग बिजली की सप्लाई कम कर दिया है. जिससे नाराज सैकड़ों लोगों ने विभागीय मोबाइल नंबर पर संपर्क कर रहे हैं. लेकिन कॉल रिसीब नहीं किया जाता है. ट्रांसफार्मर के फियूज उड़ने र्शाट सर्किट की समस्या बताया जाता है. करीब पांच दिन से सरहद, गंगापुर, शाहपुर, मधेपुरा, बेलाही, लोहट, बटलोहिया, नवहथ सहित दर्जनों गांव के लोगों परेशान हैं. हल्की हवा चलते ही बिजली लाइन काट दिया जाता है. मुश्किल से बारह घंटे भी बिजली नहीं मिल रही है. बिजली कटौती के कारण गर्मी व मच्छर से लोगों को रात काटना मुश्किल हो गया है. सरहद गांव निवासी अनिल चौधरी ने कहा है कि बिजली की समस्या से लोग परेशान हैं. लोहट फीडर से पांच दिन से बिजली की सप्लाई नहीं किया जा रहा है. विभागीय जेई हमेशा साउट सर्किट एवं फियूज उड़ने बात कहकरकॉल काट देते हैं. इस संबंध में बिजली विभाग के जेई ने कहा है कि ट्रांसफार्मर में खराबी के कारण क्षेत्र में बिजली की समस्या है. ट्रांसफार्मर बदला जा रहा है . शीघ्र लोगों को बिजली की समस्या से राहत मिल जायेगी.