भीषण गर्मी में बिजली की आंख मिचौनी से उपभोक्ता परेशान

भीषण गर्मी से आम लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 10:13 PM

राजनगर. भीषण गर्मी से आम लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. इस उमस भरी गर्मी में बिजली की आंख मिचौनी ने लोगों की परेशानी और भी बढ़ा दिया है. राजनगर में उपभोक्ताओं को ठीक से दस घंटे भी बिजली नहीं मिल रही है. बिजली विभाग की ओर से मेटिंनेस के नाम पर ब्रेक डाउन होने की बात कही जाती है. जबकि यह सिलसिला पूरे साल तक चलता रहता है. बिजली विभाग के कर्मी उपभोक्ताओं के शिकायती कॉल रिसीब करना भी मुनासिब नहीं समझते. जिससे उपभोक्ताओं में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. उपभोक्ता संतोष सिंह, अखलेश कुमार, कृष्णदेव चौधरी, श्याम यादव, संजीव कुमार, आनंद कुमार, राहुल कुमार गुप्ता, संतोष कुमार राय, अजित राय, संतोष कुमार सिंह ने कहा कि इस भीषण गर्मी में बिजली नहीं रहने से भारी मुसीबत झेलनी पड़ती है. समीर कुमार गुप्ता ने कहा कि उपभोक्ताओं का सारा काम इलेक्ट्रिक से ही हो रहा है. मोबाईल, पंखा, कूलर, एसी, इलेक्ट्रीक वाहन अन्य वस्तु के लिए बिजली का होना जरूरी है. अजय कुमार ने कहा कि बिजली नहीं रहने से रोजी रोटी पर संकट आ गया है. इलेक्ट्रिक वाहन चार्ज नहीं हो रहा है. गाड़ी की कमाई से घर परिवार चलता है. इस संबंध में जेई प्रभात कुमार से फोन पर पक्ष नहीं मिल सका.

Next Article

Exit mobile version