उप डाकघर में सर्वर खराब रहने से उपभोक्ता परेशान
उप डाकघर में पिछले 12 दिनों से सर्वर खराब है. जिससे उपभोक्ताओं को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
खजौली. उप डाकघर में पिछले 12 दिनों से सर्वर खराब है. जिससे उपभोक्ताओं को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. डाकघर का सर्वर खराब रहने से कैश का लेन-देन, रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट एवं पार्सल बुकिंग कार्य बाधित है. कार्य बाधित रहने से उपभोक्ताओं राशि जमा व निकासी नहीं कर पा रहे है. कन्हौली गांव के उपभोक्ता संजीव कुमार ने कहा कि उनके यहां उपनयन संस्कार है. लेकिन डाकघर में राशि की निकासी नहीं हो रही है. उप डाकपाल वंदना साक्षी ने कहा कि सर्वर से संबंधित तकनीकी गड़बड़ी की सूचना वरीय अधिकारी को दी गई है. लेकिन 12 दिन बाद भी सुधार नहीं हुआ है. उपभोक्ता कार्यालय में आकर हो-हंगामा करते है. तकनीकी समस्या समाधान के बाद ही ऑनलाइन कार्य संभव है.