Madhubani News. दीपावली के दिन उपभोक्ता को मिलेगी 23 घंटे बिजली
दीपावली को लेकर बिजली विभाग अभियंता व मिस्त्री को छुट्टी पर नहीं जाने का निर्देश दिया गया है.
Madhubani News. मधुबनी. दीपावली को लेकर बिजली विभाग अभियंता व मिस्त्री को छुट्टी पर नहीं जाने का निर्देश दिया गया है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दीपावली के दिन शहर में दो दर्जन मिस्त्री फील्ड में लगाये जाएंगे. बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता मो. अरमान ने कहा है कि दीपावली में उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए विभाग सभी पीएसएस में जेई को उपस्थित रहने का निर्देश दिया है. साथ ही मुख्यालय के सहायक कनीय अभियंता सहित दो दर्जन मिस्त्री को भी मौजूद रहने को कहा गया है. पावर ग्रिड से सप्लाई बंद बाधित नहीं होने के लिए ग्रिड में दो अतिरिक्त मिस्त्री को रखा गया है. उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए डिविजन कार्यालय में पूछताछ काउंटर में भी एक कर्मी को लगाया गया है. कार्यपालक अभियंता ने कहा हे कि दीपावली के दिन अस्थाई मिस्त्री के साथ ही मानव बल को भी बुला लिया गया है. सहायक अभियंता के नेतृत्व में दिन भर मिस्त्री की टीम शहर के भीड़ वाले जगहों पर नजर रखेंगे. दीपावली में उपभोक्ता को 23 घंटे बिजली आपूर्ति करने के लिए विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है. पावर ग्रिड को मंगलवार को ही जांच कर फ्यूज कंडक्टर सहित पावर ग्रिड में लगे ट्रांसफार्मर की सर्विसिंग करने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है