ट्रक से टकरा कर क्षतिग्रस्त हुआ कंटेनर
स्थानीय लोहिया चौक के समीप एनएच 57 पर गुरुवार की सुबह आगे खड़े ट्रक से टकरा कर कंटेनर क्षतिग्रस्त हो गया.
फुलपरास. स्थानीय लोहिया चौक के समीप एनएच 57 पर गुरुवार की सुबह आगे खड़े ट्रक से टकरा कर कंटेनर क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे में ट्रक चालक व खलासी बाल बाल बच गये. मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त कंटेनर उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से किराना सामान लोड कर पूर्णिया जा रहा था. उसी दौरान फुलपरास लोहिया चौक के निकट आगे खड़े बालू लोड ट्रक से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. ट्रक टकराने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचे. घटना के बाद थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर दुर्घटना का जायजा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है