Loading election data...

madhubani news मांगों को ले संविदा कर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार

बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मी संघ से जुड़े स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत संविदा कर्मियों ने बुधवार को कार्य बहिष्कार कर धरना पर बैठ गए.

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 10:10 PM

खुटौना. बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मी संघ से जुड़े स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत संविदा कर्मियों ने बुधवार को कार्य बहिष्कार कर धरना पर बैठ गए. स्वास्थ्य कर्मियों ने सीएचसी परिसर में जमकर नारेबाजी भी की. सरकार विरोधी नारा लगाते हुए एफआरएएस को तुरंत वापस लेने व संविदा कर्मियों को नियमित करने की मांग कर रहे थे. मौके पर उपस्थित संघ के प्रखंड अध्यक्ष मुरारी चौधरी ने कहा कि बिहार सरकार पिछले 22 जुलाई से फेश रिकोगनेशन आफ्टर सिस्टम लागू किया है. जिसे संघ खारिज कर पुराने रोस्टर से ही उपस्थित दर्ज कराने की मांग की. संविदा पर नियुक्त एएनएम सहित सभी कर्मियों को समान काम के बदले समान वेतन लागू करने की मांग की. मिली जानकारी के अनुसार सुबह दस बजे संविदा कर्मियों ने अस्पताल बंद कर कार्य बहिष्कार किया. लेकिन जानकारी मिलते ही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विजय मोहन केसरी ओपीडी व डिलेवरी वार्ड को खोलकर कार्य कामकाज शुरू कराया. उन्होंने कहा कि तीन दिनों से कार्य बहिष्कार जारी रहने के कारण मरीजों की जांच लैब में नहीं हो रही है. क्षेत्र में टीकाकरण का काम भी प्रभावित हो रहा है. मौके पर मुरारी चौधरी, एएनएम आरती कुमारी, सोनी कुमारी, मंजू कुमारी, उषा, रीता, कविता, जयंती कुमारी, पिंकी, रूबी व प्रेमलता सहित सभी संविदा कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version