मतदान को लेकर डीआरडीए में बना नियंत्रण कक्ष

पंचम चरण में 20 मई को होने वाले मतदान को लेकर विधि व्यवस्था कोषांग द्वारा डीआरडीए के सभागार में कम्युनिकेशन नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 10:02 PM

मधुबनी . पंचम चरण में 20 मई को होने वाले मतदान को लेकर विधि व्यवस्था कोषांग द्वारा डीआरडीए के सभागार में कम्युनिकेशन नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है. नियंत्रण कक्ष की केंद्रीयकृत व्यवस्था द्वारा मतदान एवं मतदान के पूर्व शनिवार से ही मतदान की सभी गतिविधियों के संबंध में सूचना एकत्रित कर त्वरित रूप से संबंधित पदाधिकारी, कर्मी को उपलब्ध कराते हुए निष्पादन के उद्देश्य से जिला नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है. नियंत्रण कक्ष 18 शनिवार से 21 मई की सुबह तक कार्यरत रहेगा. मतदान समाप्ति के बाद ईवीम, वीवी पैट संग्रहण केंद्र पर अंतिम रूप से पोल्ड इवीएम वीवी पैट जमा नहीं होने तक चौबीसों घंटे कार्यरत रहेगा. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एकीकृत नियंत्रण कक्ष में कम्युनिकेशन नियंत्रण कक्ष, मीडिया नियंत्रण कक्ष, वेबकास्टिंग नियंत्रण कक्ष भी कार्यरत रहेगा. नियंत्रण कक्ष के माध्यम से मतदान के दिन होने वाली घटना, शिकायत संबंधी कार्रवाई, फेक न्यूज एवं सोशल मीडिया पर नियंत्रण, सी विजिल एप पर प्राप्त शिकायतों का समाधान, मीडिया के माध्यम से प्राप्त शिकायत व सुझावों के समाधान की कार्रवाई की जाएगी. कम्युनिकेशन नियंत्रण कक्ष जिला नियंत्रण कक्ष में मधुबनी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए मधुबनी जिले में पड़ने वाले चार विधानसभा क्षेत्र के लिए दूरभाष की व्यवस्था की गई है. अपर समाहर्ता भू हदबंदी अनिल कुमार चौबे कम्युनिकेशन नियंत्रण कक्ष के नोडल पदाधिकारी होंगे. उनके सहयोग के लिए अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी झंझारपुर बालेंदु नारायण पांडेय, डीपीओ आईसीडीएस विनीता कुमारी सहित अन्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत कुमार के द्वारा दो हंटिंग लाइन की सुविधा बीएसएनएल के सहयोग से उपलब्ध कराई गई है. हरलाखी विधानसभा क्षेत्र के लिए 06276-222136 एवं 06276- 222137, बेनीपट्टी विधान सभा क्षेत्र के लिए 06276-222141 एवं 06276-222143, बिस्फी विधानसभा क्षेत्र के लिए 06276-221244 एवं 06276- 222145 एवं मधुबनी विधानसभा क्षेत्र के लिए 06276-222151 एवं 06276- 222152 है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version