आज से कंट्रोल रुम चुनाव संपन्न होने तक रहेगा सक्रिय
चुनाव के दौरान पल पल की गतिविधि पर नजर रखने के लिये व्यापक रुप से तैयारी की गयी है. 07 मई को मतदान प्रातः 07 : 00 बजे से संध्या 06 :00 बजे संध्या तक संपन्न होगा.
मधुबनी . झंझारपुर लोक सभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी जोर शोर से चल रहा है. चुनाव के दौरान पल पल की गतिविधि पर नजर रखने के लिये व्यापक रुप से तैयारी की गयी है. 07 मई को मतदान प्रातः 07 : 00 बजे से संध्या 06 :00 बजे संध्या तक संपन्न होगा. इसके लिये नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था की गयी है. मतदान के पूर्व पी.-2 (05) एवं पी.-1 (दिनांक-06) की सभी गतिविधियों के सम्बन्ध में सूचना एकत्रित कर त्वरित रूप से सम्बंधित पदाधिकारी/ कर्मी को उपलब्ध कराते हुए निष्पादन तथा मतदान की सम्पूर्ण प्रक्रिया पर सतत निगरानी रखने, किसी भी आकस्मिकता की स्थिति में त्वरित कार्रवाई करने एवं स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांति पूर्ण चुनाव हेतु आवश्यक कार्रवाई करने के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, अरविन्द कुमार वर्मा के द्वारा दिए गए निदेश के आलोक में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण(डी.आर.डी.ए.), मधुबनी स्थित सभाकक्ष में जिला नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है. यह नियंत्रण कक्ष 05 मई के पूर्वाह्न 06:00 बजे से 07. मई को मतदान समाप्ति के उपरांत ई.वी. एम./वी.वी. पैट संग्रहण केंद्र अंतिम रूप से पोल्ड ई.वी. एम./वी.वी. पैट जमा होने तक कार्यरत रहेगा. जिलाधिकारी द्वारा एकीकृत नियंत्रण कक्ष के रूप में कम्यूनिकेशन नियंत्रण कक्ष, मीडिया नियंत्रण कक्ष, वेबकास्टिंग नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जा रही है. नियंत्रण कक्ष के माध्यम से मतदान के दिन होने वाली घटनाओं,शिकायत संबंधी कार्रवाई एवं फेक न्यूज़ पर नियंत्रण, सोशल मीडिया पर नियंत्रण, सी. विजिल पर प्राप्त शिकायतों का समाधान, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से प्राप्त शिकायत, सुझाव पर त्वरित कार्रवाई की जायेगी. झंझारपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी 06 विधान सभा के लिए कम्युनिकेशन नियंत्रण कक्ष का नोडल पदाधिकारी,अनिल कुमार चौबे, अपर समाहर्ता, भू-हदबन्दी, मधुबनी को बनाया गया है. विधान सभावार हंटिंग लाइन की सुविधा खजौली के लिए दूरभाष संख्या-06276-222136,06276-222137,06276-222138 बाबूबरही के लिए दूरभाष संख्या-06276-222141,06276-222142,06276-222143 राजनगर के लिए दूरभाष संख्या-06276-222144,06276-222145,06276-222146 झंझारपुर के लिए दूरभाष संख्या-06276-222151,06276-222152, 06276-222153 फुलपरास के लिए दूरभाष संख्या-06276-222154, 06276-222155, 06276-222156 लौकहा विधान सभा के लिए 06276-222157, 06276-222158 तथा 06276-222159 है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है