21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल जमाव की समस्या के समाधान को लेकर निगम प्रशासन अलर्ट

शहरी क्षेत्र में जल जमाव की समस्या से निपटने क लिए निगम पूरी तरह तैयार है. जल जमाव की समस्या के निदान के लिए नगर निगम प्रशासन अलर्ट मोड में है.

मधुबनी. बरसात के मौसम में शहरी क्षेत्र में जल जमाव की समस्या से निपटने क लिए निगम पूरी तरह तैयार है. जल जमाव की समस्या के निदान के लिए नगर निगम प्रशासन अलर्ट मोड में है. आम नागरिकों के लिए निगम ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. हेल्प डेस्क 24 घंटे काम करेगा. मेयर अरुण राय व नगर आयुक्त अनिल चौधरी ने पार्षदों के साथ विमर्श के बाद निगम के पुराने वार्ड व विस्तारित वार्ड के लिए अलग-अलग टीम बनायी गयी है. पुराने शहरी क्षेत्र व विस्तारित क्षेत्र के लिए अलग-अलग टीम काम करेगी. टीम को समुचित संसाधन उपलब्ध कराया गया है. पुराने एरिया के लिए सिटी मैनेजर राजमणि कुमार को जिम्मेवारी दी गयी. वहीं विस्तारित क्षेत्र के लिए सहायक स्वच्छता पदाधिकारी प्रिंस कुमार व अमिताभ गुंजन की देखरेख में कम होगा. इनके अधीन एक जेसीबी, दो शॉकिंग मशीन, तीन छोटा शॉकिंग मशीन हैंड ऑपरेटेड व एक ट्रैक्टर रहेगा. इनके सहयोग के लिए दो जमादार व तीन सफाई कर्मी को प्रतिनियुक्त किया गया है.

तत्काल होगा समस्याओं का निदान

निगम स्तर पर जल जमाव को दूर करने के लिए गठित टीम को संसाधन निगम कार्यालय के लेखापाल द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी. टीम प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि लेखापाल से समन्वय स्थापित कर संसाधनों की प्राप्ति सुनिश्चित करें. एक शिकायत पंजी का भी संधारण किया जाएगा. किसी भी वार्ड-टोला मुहल्ले से जल जमाव की शिकायत मिलते ही अपने संसाधन एवं टीम के सदस्यों की सहायता से त्वरित शिकायतों का निराकरण करेंगे.

नगर निगम ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

नगर आयुक्त अनिल कुमार चौधरी ने मधुबनी नगर निगम के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. नगर निगम के भूतल मंजिल पर हेल्पलाइन की स्थापना की गई है. नगर निगम में किसी भी परेशानी के लिए संपर्क किया जा सकता है. हेल्पलाइन के लिए चार मोबाइल नंबर जारी किया गया है. 7549672024, 9031528605, 6202821567 एवं 9570837484 है. हेल्प लाइन नंबर अगले आदेश तक 24 घंटे कार्यरत रहेगा.

क्या कहते हैं अधिकारी

नगर आयुक्त अनिल चौधरी ने कहा है कि बरसात के मौसम में जल जमाव की समस्या दूर करने के लिए निगम पूरी तरह तैयार है. निगम के पुराने एरिया व विस्तारित क्षेत्र के लिए अलग-अलग टीम काम करेगी. शहर के नागरिक जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर पर अपने वार्ड की समस्या से अवगत कराएंगे. हेल्पलाइन नंबर 24 घंटे काम करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें