मधुबनी व झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र की मतगणना सुबह आठ बजे होगी शुरू
मधुबनी व झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग भवनों में रखे गए इवीएम की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू होगी.
मधुबनी. त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच 4 जुलाई को आरके कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र में वोटों की गिनती होगी. मधुबनी व झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग भवनों में रखे गए इवीएम की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू होगी. निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतगणना को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अरविंद कुमार वर्मा व एसपी सुशील कुमार ने संयुक्त आदेश निकाल कर कई निर्देश दिए हैं. मतगणना कार्य को स्वच्छ एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए मतगणना केंद्र से 100 मीटर आगे तक जिला पुलिस बल को तैनात किया जाएगा. मतदान केंद्र में प्रवेश करने वाले लोगों की जांच के लिए जिला पुलिस बल एवं मतगणना हॉल के मुख्यद्वार पर केंद्रीय बलों की प्रतिनियुक्त की जाएगी .मतगणना कार्य को पूर्णत पारदर्शी ढंग से संपन्न करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतगणना केंद्र के अंदर केंद्रीय एवं राज्यस्तर के कोई भी मंत्री मतगणना अभिकर्ता नहीं हो सकते हैं. वहीं उन्हें मतगणना केंद्र में जाने की अनुमति नहीं होगी. चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के अंगरक्षकों को मतगणना केंद्र के प्रवेश द्वार के बाहर ही रोक दिया जाएगा. उन्हें अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. मुख्य द्वार पर प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को यह निर्देश दिया गया है कि कोई भी व्यक्ति अथवा मीडिया कर्मी बगैर उचित गेट पास के मतगणना केंद्र के अंदर प्रवेश न कर सकें. मुख्य द्वार पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी यह भी सुनिश्चित करेंगे की कोई भी व्यक्ति मतगणना केंद्र के अंदर सेलुलर फोन, कॉर्डलेस फोन, वायरलेस सेट एवं इलेक्ट्रॉनिक गजेट्स लेकर मतगणना केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं करें. आरके कॉलेज परिसर में मतगणना केंद्र में मीडिया सेंटर की स्थापना की जाएगी. जहां अधिकृत मीडिया प्रतिनिधि रहेंगे. मीडिया प्रतिनिधि मीडिया केंद्र तक अपना मोबाइल फोन ले जा सकते हैं. पर मतगणना केंद्र के अंदर मोबाइल सेट नहीं ले जा सकते हैं. उन्हें 4-5 के समूह में मतगणना हाल तक ले जाने की व्यवस्था की जाएगी. इसके लिए मीडिया सेंटर पर भी कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. मतगणना केंद्र के मुख्य प्रवेश द्वार एवं आरके कॉलेज मधुबनी के पिछले द्वार पर बिहार पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर प्रवेश करने वाले सभी व्यक्तियों की तलाशी ली जाएगी. महिलाओं की तलाशी के लिए महिला पुलिस कर्मी को लगाया जाएगा एवं उनकी तलाशी के लिए अलग से एंक्लोजर बनाया जाएगा. प्रवेश करने वाले सभी सरकारी कर्मियों एवं प्रत्याशियों के मतगणना अभिकर्ता को अपना फोटो युक्त प्रवेश पत्र अपने जेब पर लगाना अनिवार्य होगा. दोनों प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर के माध्यम से मतगणना केंद्र के अंदर जाने वाले व्यक्तियों की फ्रिस्किंग की जाएगी. मतगणना नियंत्रण कक्ष मतगणना केंद्र में शांतिपूर्ण वातावरण में मतगणना कार्य पर सूक्ष्म निगाह रखने के उद्देश्य से मतगणना नियंत्रण कक्ष की स्थापना प्रशासनिक भवन के ठीक सामने एंक्लोजर से पूर्व ही किया जाएगा. जो मतगणना कार्य प्रारंभ होने से मतगणना समाप्ति तक कार्यरत रहेगा. किसी भी आपात स्थिति उत्पन्न होने पर त्वरित गति से नियंत्रण कक्ष के द्वारा कार्रवाई किया जाएगा. मतगणना नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभारी पदाधिकारी अपर समाहर्ता विभागीय जांच नीरज कुमार एवं वरीय पुलिस पदाधिकारी डीएसपी खजौली मनोज राम होंगे. मतगणना नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 06276-222144 है. मतगणना नियंत्रण कक्ष में वरीय पदाधिकारी के सहयोग के लिए वरीय उपसमाहर्ता मयंक सिंह, राज्य कर आयुक्त, वाणिज्य कर विभाग प्रेमचंद भारती एवं सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी अलका कुमारी होंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है