Loading election data...

कैनाल में डूबने से चचेरे भाई-बहन की मौत

थाना क्षेत्र के सोहरौल गांव में ढ़इला चौर में फैले डोरा नदी के पानी में डूबने से चचेरे भाई-बहनों की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2024 10:11 PM

बेनीपट्टी (मधुबनी) . थाना क्षेत्र के सोहरौल गांव में ढ़इला चौर में फैले डोरा नदी के पानी में डूबने से चचेरे भाई-बहनों की मौत हो गयी. उनकी पहचान सोहरौल के वार्ड 5 के हरिचंद्र यादव के पुत्र श्याम सुंदर कुमार (11) और उसी गांव के कारी यादव उर्फ सूरत लाल यादव की पुत्री दीपिका कुमारी (10) के रूप में की गई. दोनों चचेरे भाई-बहन थे. दोनों का घर एक ही आंगन में है. घटना बुधवार सुबह करीब 10 बजे के आसपास की है. दोनों बच्चे अन्य बच्चों के साथ खेलते-खेलते गांव से दक्षिण ढइला चौर में गये. दोनों डोरा नदी के कैनाल की ओर बढ़ गये. बताया जा रहा है कि पांव फिसल जाने के कारण दोनों गहरे पानी में डूबने लगे. दोनों को डूबते देख उनके साथ गया तीसरा बच्चा चिल्लाते और भागकर घर पहुंचा. परिजनों को सूचना दी. परिजन सहित आसपास के लोग पहुंचकर दोनों बच्चों की तलाश करने में जुट गये. बेनीपट्टी के सीओ एवं थानाध्यक्ष को भी इस घटना की जानकारी दी गयी. थानाध्यक्ष के निर्देश पर 112 नंबर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. सीओ के निर्देश पर स्थानीय गैर सरकारी दो गोताखोर नंदलाल यादव एवं अरुण कुमार राम पानी में उतरकर डूबे दोनों बच्चों की खोज शुरू की. बच्चे नहीं मिले. काफी मशक्कत पर चार घंटे के बाद ग्रामीणों के प्रयास से डूबे जगह से दो सौ फुट की दूरी पर दोनों का शव निकाला जा सका. इसके बाद बेनीपट्टी के थानाध्यक्ष गौतम कुमार के निर्देश पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया. घटना के बाद मृतक श्याम सुंदर की मां पूनम देवी और दीपिका की मां अंजू देवी सहित सभी परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. गांव में मातम पसरा था. सीओ धर्मदेव चौधरी ने बताया कि वो मुहर्रम पर्व की ड्यूटी में क्षेत्र में थे. घटना की सूचना मिलते ही उन्होंने मौके पर सीआई एवं राजस्व कर्मचारी को भेजा गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version