परिवार के साथ गाली गलौज करने पर चचेरे परपोते ने की थी महिला की हत्या
बेतौना गांव में शनिवार को महिला रसोइया की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा करने का दावा किया है. इस मामले में पुलिस ने शनिवार की रात छापेमारी कर आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया और हत्या में प्रयुक्त किये टेंगारी और खून लगा आरोपी का हाफ पैंट व टीशर्ट भी उसके घर से बरामद कर लिया है.
बेनीपट्टी . थाना क्षेत्र के बेतौना गांव में शनिवार को महिला रसोइया की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा करने का दावा किया है. इस मामले में पुलिस ने शनिवार की रात छापेमारी कर आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया और हत्या में प्रयुक्त किये टेंगारी और खून लगा आरोपी का हाफ पैंट व टीशर्ट भी उसके घर से बरामद कर लिया है. थानाध्यक्ष ने कहा कि पकड़ा गया आरोपी मृतका का चचेरा परपोता लगता है जो नाबालिग है. उसने पुलिस की कड़ी पूछताछ के बाद घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार कर लिया है. आरोपी ने पुलिस को बताया है कि मृतका शांति देवी अक्सर उसे और उसके परिवार के सदस्यों के साथ गाली गलौज करती थी. बीते 23 मई को भी गाली गलौज की थी. जिसके कारण उसने उसी दिन दोपहर करीब डेढ़ बजे के आस-पास घर में चुपके से घुसकर चौकी पर सोई शांति देवी के गर्दन के पिछले हिस्से पर टेंगारी से कई बार प्रहार कर उसकी हत्या कर दी और बिखरे खून के धब्बे को एक बोरा से ढक कर घर के मुख्य गेट में बाहर ताला लगा दिया और वह अपने घर आ गया. आधे घंटे तक छटपटाती रही महिला, दुबारा किया वार थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी ने अपने हाफपैंट और शर्ट पर लगे खून के धब्बे को चापाकल पर भी धोया लेकिन खून के धब्बे पूरी तरह नहीं धुल सके. हत्यारोपी की ओर से पुलिस के समक्ष दिये गये स्वीकारोक्ति बयान के अनुसार उसने ईंट का दीवार फांदकर घर के आंगन से कमरे में प्रवेश कर सोए अवस्था में शांति देवी को पीछे से गर्दन के पिछले भाग पर टेंगारी से पहले एक बार वार किया और टेंगारी लेकर वापस अपने घर चला गया. जिससे आधे घंटे तक महिला उस कमरे में छटपटाती रही और जब वह कमरे से जब बाहर निकलने की कोशिश करने लगी तो पुनः उसके घर के कमरे में पहुंचकर उसके गर्दन और सिर के पिछले भाग पर टेंगारी से 5-6 बार प्रहार किया जिसके बाद शांति देवी ने वहीं दम तोड़ दी. इधर मृतका की पुत्री सबिता देवी के बयान पर पुलिस ने नाबालिग आरोपी, उसके पिता नवीन ठाकुर, उसकी मां ममता देवी, भाई दीपक ठाकुर सहित कुल 5 लोगों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने मुख्य नाबालिग हत्यारोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ करने के बाद उसे रविवार को रिमांड होम दरभंगा भेज दिया है. बता दें कि बीते 25 मई की सुबह महिला रसोइया शांति देवी का शव उसके घर से पुलिस ने बरामद किया था. मृतका शांति देवी अपने घर के कुछ ही दूरी पर स्थित मध्य विद्यालय बेतौना में रसोइया का कार्य करती थी. हत्याकांड का खुलासा एसडीपीओ दिवेश के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम में शामिल बेनीपट्टी थानाध्यक्ष गौतम कुमार, सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर नीरज कुमार वर्मा, एसआइ जुली कुमारी व मुजफ्फरपुर से पहुंची पुलिस की दो सदस्यीय एफएसएल की टीम ने किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है