27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhubani News : गांधी मैदान में होगा गरीबों के हक व अधिकारों का ऐतिहासिक महाजुटान

दतुआर में राम प्रसाद दास की अध्यक्षता में एवं बिरौल मुशहरी में राम प्रसाद सदाय की अध्यक्षता में बैठक हुई.

मधुबनी. भाकपा(माले) कार्यकर्ताओं का खजौली प्रखंड के दतुआर में राम प्रसाद दास की अध्यक्षता में एवं बिरौल मुशहरी में राम प्रसाद सदाय की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक को संबोधित करते हुए विधान पार्षद, शशि यादव ने कहा कि आगामी 2 मार्च 2025 को पटना के गांधी मैदान में एक ऐतिहासिक महाजुटान का आयोजन माले करने जा रही है. यह महाजुटान गरीबों, वंचितों और भूमिहीनों के हक-अधिकार की बुलंद आवाज बनेगा. कार्यक्रम के केंद्र में राशन, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन और गांवों में बिजली बिल के सवालों को उठाना प्रमुख रहेगा. साथ ही वास-आवास की गारंटी, गरीबों को आय प्रमाण पत्र का वितरण तथा भूमिहीनों को जमीन आवंटित करने जैसी बुनियादी मांगों को सरकार के समक्ष पुरजोर तरीके से रखा जाएगा. जदयू-भाजपा सरकार ने गरीबों को धोखा दिया है और उनके खिलाफ दमनकारी नीतियां अपना रही है. राज्यभर में गरीबों की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है, जिसे बदलने के लिए जनता को संगठित करना हमारी प्राथमिकता है. इस अवसर पर भाकपा (माले) के जिला सचिव ध्रुव नारायण कर्ण ने कहा कि खजौली में गरीबों के पास रहने के लिए जमीन तक नहीं है. पक्के मकान नहीं हैं, राशन कार्ड से उनके नाम काट दिए गए हैं और बुजुर्गों को वृद्धा पेंशन से वंचित किया जा रहा है. इन सभी मुद्दों को लेकर भाकपा (माले) मधुबनी जिला प्रशासन को लगातार सूचित कर संघर्ष कर रही है. जनता अब सरकार के असली चेहरे को पहचान चुकी है और अपने हक की लड़ाई के लिए तैयार हो रही है. मौके पर मयंक कुमार, सत्यम मिश्रा, रतिया देवी सदाय, बिष्णु देव सदाय, गंगिया देवी, साजो देवी, बबीता देवी, रंजू देवी, रतिया देवी, रामसती देवी, साजो देवी आदि मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें