भाकपा सदस्यता अभियान व जनांदोलन में होगी तेजी

सीपीआई जिला परिषद की बैठक शनिवार को सूर्यनारायण महतो की अध्यक्षता पार्टी के जिला कार्यालय में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2024 10:20 PM

मधुबनी. सीपीआई जिला परिषद की बैठक शनिवार को सूर्यनारायण महतो की अध्यक्षता पार्टी के जिला कार्यालय में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने कहा लोकसभा चुनाव का जनादेश बताता है कि देश की जनता केंद्र की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ़ मन बना चुकी है. इंडिया गठबंधन पर पूर्ण विश्वास जताते हुए जनता ने जनादेश दिया. अवसरवादी व धार्मिक उन्माद के बल पर सत्ता पर पहुंचने में कामयाब तो हो गए है परंतु अब विपक्ष को भय दिखाकर सरकार चलाने की उनकी योजना बहुत जल्द विफल हो जायेगी. उन्होंने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में भाकपा अपनी संगठन क्षमता को बढ़ाने के लिए सदस्यता अभियान चलाने के साथ करेगी. सभी प्रखंड व अंचल कार्यालयों पर धरना प्रदर्शन के माध्यम से आमलोगों के बीच भाकपा का विश्वास स्थापित किया जायेगा. मधुबनी जिले के झंझारपुर एवं मधुबनी लोकसभा की समीक्षा रिपोर्ट पेश करते हुए जिला मंत्री मिथिलेश झा ने कहा कि मधुबनी जिले में बदलाव का लहर थी. चुनावी रणनीति में कुछ कमी के कारण परिणाम पक्ष में नहीं हुआ. लोकसभा चुनाव से सबक लेते हुए आगामी विधान सभा चुनाव के लिए पार्टी के सभी स्तर के कार्यकर्ताओं को सक्रिय करते हुए आंदोलन तेज किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 26 जून को स्वामी सहजानंद सरस्वती की पुण्यतिथि के अवसर पर मधुबनी में किसान सभा द्वारा कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. बैठक को राज्य परिषद सदस्य उपेंद्र सिंह, कृपानंद आजाद, बालकृष्ण मंडल, लक्षण चौधरी, रामनारायण यादव, राकेश कुमार पांडेय, मनोज मिश्र, रामनारायण बनरैत, अशेश्वर यादव, जुबेर अंसारी, मदन मिश्र, उदय भूषण महाराज, अजय पूर्वे, मदन राम, जामुन पासवान, सत्यनारायण राय, कामेश्वर यादव, करण कुमार, राहुल मिश्रा, भोगी पासवान, मंतोर देवी ने भी संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version